इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर और मसीह की सच्चाई

परमेश्‍वर और मसीह की सच्चाई

आज लोग कई ईश्‍वरों को पूजते हैं, मगर सच्चा परमेश्‍वर एक ही है। (यूहन्‍ना 17:3) वही “सबसे महान” है। वह सारी चीज़ों का रचयिता और जीवन देनेवाला है, इसलिए सिर्फ उसी की उपासना की जानी चाहिए। ​—दानियेल 7:18; प्रकाशितवाक्य 4:11.

परमेश्‍वर कौन है?

मूल पाठ में परमेश्‍वर का नाम करीब 7,000 बार

यहोवा यह परमेश्‍वर का नाम है

प्रभु, परमेश्‍वर, पिता—यहोवा की कुछ उपाधियाँ

परमेश्‍वर का नाम क्या है? परमेश्‍वर खुद कहता है, “मैं यहोवा हूँ, यही मेरा नाम है।” (यशायाह 42:8) परमेश्‍वर का नाम बाइबल में करीब 7,000 बार आता है। लेकिन कई बाइबल अनुवादों में उसके नाम की जगह “प्रभु” लिखकर बहुत गलत किया है। परमेश्‍वर चाहता है कि आप उसके दोस्त बनें, इसलिए वह बढ़ावा देता है कि आप ‘उसका नाम पुकारें।’​—भजन 105:1.

यहोवा की उपाधियाँ: बाइबल में यहोवा के लिए कई उपाधियाँ इस्तेमाल की जाती हैं। जैसे “परमेश्‍वर,” “सर्वशक्‍तिमान,” “सृष्टिकर्ता,” “पिता,” “प्रभु” और “सारे जहान का मालिक।” बाइबल में बहुत-सी प्रार्थनाएँ दर्ज़ हैं जिनमें यहोवा को उसकी उपाधियों और उसका नाम यहोवा लेकर बड़े आदर के साथ पुकारा गया है।​—दानियेल 9:4.

परमेश्‍वर का रूप: परमेश्‍वर अदृश्‍य है। (यूहन्‍ना 4:24) बाइबल में बताया गया है कि “किसी इंसान ने परमेश्‍वर को कभी नहीं देखा।” (यूहन्‍ना 1:18) बाइबल उसकी भावनाओं के बारे में बताती है और यह भी बताती है कि लोग या तो उसे दुखी कर सकते हैं या “खुश।”​—नीतिवचन 11:20; भजन 78:40, 41.

परमेश्‍वर के शानदार गुण: यहोवा किसी देश या जाति के लोगों का पक्ष नहीं लेता। (प्रेषितों 10:34, 35) वह “दयालु और करुणा से भरा है, क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार और सच्चाई से भरपूर है।” (निर्गमन 34:6, 7) लेकिन यहोवा के चार गुण खासकर मनभावने हैं।

ताकत: वह “सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर” है। उसकी ताकत असीम है, इसलिए वह जो वादा करता है उसे अंजाम दे सकता है।​—उत्पत्ति 17:1.

बुद्धि: यहोवा की बुद्धि का कोई मुकाबला नहीं। इसलिए बाइबल कहती है कि वह “एकमात्र बुद्धिमान” है।​—रोमियों 16:27.

न्याय: परमेश्‍वर हमेशा वही करता है जो सही है। उसके काम ‘खरे’ हैं और वह “कभी अन्याय नहीं करता।”​—व्यवस्थाविवरण 32:4.

प्यार: बाइबल में कहा गया है कि “परमेश्‍वर प्यार है।” (1 यूहन्‍ना 4:8) यहोवा न सिर्फ प्यार करनेवाला है बल्कि वह प्यार की जीती-जागती मिसाल है। जिस तरीके से यहोवा ने अपना बेमिसाल प्यार ज़ाहिर किया है, उससे हमें कई तरीकों से फायदा होता है।

इंसानों के साथ परमेश्‍वर की दोस्ती: स्वर्ग में रहनेवाला परमेश्‍वर हमारा प्यारा पिता है। (मत्ती 6:9) अगर हम उस पर विश्‍वास करें, तो हम उसके दोस्त बन सकते हैं। (भजन 25:14) असल में परमेश्‍वर खुद आपको प्रार्थना में उसके करीब आने के लिए कहता है और यह भी कि हम “अपनी सारी चिंताओं का बोझ उसी पर डाल” दें क्योंकि उसे हमारी परवाह है।​—1 पतरस 5:7; याकूब 4:8.

परमेश्‍वर और मसीह में क्या फर्क है?

यीशु परमेश्‍वर नहीं है: यीशु जैसा दूसरा कोई नहीं। सिर्फ उसी को परमेश्‍वर ने खुद बनाया है। इसलिए बाइबल में उसे परमेश्‍वर का बेटा कहा गया है। (यूहन्‍ना 1:14) यीशु को बनाने के बाद यहोवा ने अपने पहलौठे को “कुशल कारीगर” की तरह हर चीज़ और हर किसी को बनाने के लिए इस्तेमाल किया।​—नीतिवचन 8:30, 31; कुलुस्सियों 1:15, 16.

यीशु ने कभी परमेश्‍वर होने का दावा नहीं किया: इसके बजाय उसने बताया, ‘मैं परमेश्‍वर की तरफ से आया हूँ और उसी ने मुझे भेजा है।’ (यूहन्‍ना 7:29) एक बार अपने एक चेले से बात करते वक्‍त यीशु ने यहोवा को ‘अपना पिता और तुम्हारा पिता और अपना परमेश्‍वर और तुम्हारा परमेश्‍वर’ कहा। (यूहन्‍ना 20:17) यीशु की मौत के बाद यहोवा ने उसे स्वर्ग में ज़िंदगी दी और अपनी दायीं तरफ ऊँचा पद दिया।​—मत्ती 28:18; प्रेषितों 2:32, 33.

यीशु मसीह आपको परमेश्‍वर के करीब आने में मदद कर सकता है

यीशु धरती पर अपने पिता के बारे में सिखाने आया: यहोवा ने खुद यीशु के बारे में कहा कि “यह मेरा प्यारा बेटा है। इसकी सुनो।” (मरकुस 9:7) यहोवा को यीशु से बेहतर कोई नहीं जानता। उसने कहा, “पिता कौन है, यह कोई नहीं जानता सिवा बेटे के और उसके, जिस पर बेटा उसे प्रकट करना चाहे।”​—लूका 10:22.

यीशु ने परमेश्‍वर के गुण सबसे बेहतरीन तरीके से ज़ाहिर किए: यीशु ने अपने पिता के गुणों को हू-ब-हू ज़ाहिर किया इसलिए वह कह सका, “जिसने मुझे देखा है उसने पिता को भी देखा है।” (यूहन्‍ना 14:9) अपनी बातों और अपने कामों से उसने अपने पिता का प्यार ज़ाहिर किया, जिससे लोग परमेश्‍वर की तरफ खिंचे चले आए। उसने कहा, “मैं ही वह राह, सच्चाई और जीवन हूँ। कोई भी पिता के पास नहीं आ सकता, सिवा उसके जो मेरे ज़रिए आता है।” (यूहन्‍ना 14:6) उसने यह भी कहा, “सच्चे उपासक पिता की उपासना पवित्र शक्‍ति और सच्चाई से करेंगे। दरअसल, पिता ऐसे लोगों को ढूँढ़ रहा है जो इसी तरह उसकी उपासना करेंगे।” (यूहन्‍ना 4:23) ज़रा सोचिए, यहोवा ऐसे लोगों की खोज में है, जो आपकी तरह उसके बारे में सच्चाई जानना चाहते हैं।