सब्र रखना मत छोड़िए!
2023 यहोवा के साक्षियों का अधिवेशन
2023 के यहोवा के साक्षियों के तीन दिन के अधिवेशन में आपका स्वागत है।
मुफ्त कार्यक्रम • कोई चंदा नहीं माँगा जाएगा
कार्यक्रम की एक झलक
शुक्रवार: जानिए कि सब्र रखने से आप कैसे अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं।
शनिवार: जानिए कि जब हम अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ सब्र से पेश आते हैं तो कैसे हमारे रिश्ते और मज़बूत हो जाते हैं।
रविवार: जब हम परमेश्वर से मदद के लिए प्रार्थना करते हैं, तो हम क्या उम्मीद रख सकते हैं? बाइबल पर आधारित एक भाषण में इस सवाल का जवाब जानिए। भाषण का विषय है, “क्या परमेश्वर आपकी मदद करेगा?”
इस साल के अधिवेशन से जुड़े वीडियो देखिए
हमारे अधिवेशनों में क्या होता है?
जानिए कि यहोवा के साक्षियों के अधिवेशन में क्या होता है।
2023 का यहोवा के साक्षियों का अधिवेशन: सब्र रखना मत छोड़िए!
जानिए कि इस साल के अधिवेशन का विषय क्यों हमारे लिए एकदम सही है।
वीडियो ड्रामा की एक झलक: “अपना सबकुछ यहोवा पर छोड़ दे”
अमानी और उसके परिवार की जान खतरे में है। उन्हें दूसरी जगह भागना होगा। ऐसे में, क्या वे खुद पर भरोसा करेंगे या उम्मीद रखेंगे कि परमेश्वर उन्हें बचाएगा?