खास आँकड़े

  • कितने देशों में यहोवा के साक्षी हैं?—240

  • पूरी दुनिया में कितने यहोवा के साक्षी हैं?—90,43,460

  • यहोवा के साक्षी कितने लोगों को मुफ्त में बाइबल सिखाते हैं?—74,80,146

  • हर साल मनाए जानेवाले मसीह की मौत के स्मारक में कितने लोग हाज़िर हुए?—2,11,19,442

  • यहोवा के साक्षियों की कितनी मंडलियाँ हैं?—1,18,767

 

यहोवा के साक्षी दुनिया के कोने-कोने में हैं

हम यहोवा के साक्षी पूरी दुनिया में हैं। हम समाज के अलग-अलग तबके से हैं और हमारी परवरिश अलग-अलग माहौल में हुई है। शायद आप जानते हों कि हम खुशखबरी का प्रचार करते हैं। इसके अलावा हम अपने आस-पास के लोगों की कई और तरीकों से भी मदद करते हैं।

इसे भी देखें

किताबें और ब्रोशर

2024 की दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों की सेवा साल रिपोर्ट

जानिए कि यहोवा के साक्षियों ने दुनिया-भर में होनेवाले प्रचार काम में सितंबर 2023 से अगस्त 2024 तक कितना कुछ हासिल किया।