इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बाइबल क्या कहती है?

शादी से पहले सैक्स

शादी से पहले सैक्स

क्या शादी से पहले सैक्स गलत है?

“परमेश्‍वर की मरज़ी यही है कि . . . तुम व्यभिचार से दूर रहो।”—1 थिस्सलुनीकियों 4:3.

लोग क्या कहते हैं

कई संस्कृतियों में लड़के-लड़कियों का शादी से पहले, आपसी रज़ामंदी से लैंगिक कामों का चलन आम हो गया है। कई इलाकों में किशोरों का शादी से पहले लैंगिक कामों में हिस्सा लेना गलत नहीं माना जाता।

बाइबल क्या कहती है

बाइबल में शब्द “व्यभिचार” शादी से बाहर किए गए, लैंगिक कामों के लिए इस्तेमाल हुआ है। परमेश्‍वर अपने उपासकों से उम्मीद करता है कि वे ‘व्यभिचार से दूर रहें।’ (1 थिस्सलुनीकियों 4:3) व्यभिचार ऐसे कई गंभीर पापों के साथ जुड़ा हुआ है, जैसे कि शादी के बाहर यौन-संबंध, भूत-विद्या, पियक्कड़पन, मूर्तिपूजा, हत्या और चोरी।—1 कुरिंथियों 6:9, 10; प्रकाशितवाक्य 21:8.

यह बात क्यों मायने रखती है

एक बात तो यह है कि बाइबल चेतावनी देती है, “परमेश्‍वर व्यभिचारियों को सज़ा देगा” (इब्रानियों 13:4) इससे भी ज़्यादा ज़रूरी है कि हम लैंगिक अनैतिकता के बारे में यहोवा परमेश्‍वर के नियम मान कर उसके लिए अपना प्यार ज़ाहिर करें। (1 यूहन्‍ना 5:3) वह बदले में उन लोगों को आशीष देता है, जो उसकी आज्ञाओं को मानते हैं।—यशायाह 48:18.

क्या अविवाहित लोगों का किसी भी तरह के लैंगिक कामों में शामिल होना, अनैतिकता है?

“तुम्हारे बीच व्यभिचार और किसी भी तरह की अशुद्धता या लालच का ज़िक्र तक न हो।”—इफिसियों 5:3.

लोग क्या कहते हैं

बहुत-से लोग मानते है कि शारीरिक संबंध के अलावा, अविवाहित लोगों का किसी भी तरह के लैंगिक संबंध में शामिल होना गलत नहीं है

बाइबल क्या कहती है

अनैतिक कामों के बारे में ज़िक्र करते वक्‍त बाइबल न सिर्फ व्यभिचार के बारे में बताती है, बल्कि “अशुद्धता” और “बदचलनी” के बारे में भी बात करती है। (2 कुरिंथियों 12:21) तो यह बात सच है कि शादी के बाहर, किसी भी तरह का शारीरिक संबंध परमेश्‍वर को नाराज़ करता है, फिर चाहे उसमें लैंगिक संबंध शामिल न हो।

सैक्स के बारे में बाइबल का संदेश यही है कि शारीरिक संबंध सिर्फ शादी के बंधन में बंधे स्त्री-पुरुष के बीच ही सीमित रहे। बाइबल “काम-वासना की लालसा” को नामंज़ूर करती है। (1 थिस्सलुनीकियों 4:5) इसका क्या मतलब है? एक मिसाल पर गौर कीजिए, जो स्त्री-पुरुष दोनों पर सही बैठती है। हो सकता है, एक स्त्री यह फैसला करें कि वह अपने दोस्त के साथ लैंगिक संबंध नहीं रखेगी। अगर वह किसी भी तरह के शारीरिक संबंध में शामिल होती है, तो वे दोनों उस चीज़ का लालच कर रहे हैं जो उनकी नहीं है। इस तरह वे दोनों “काम-वासना की लालसा” के दोषी हैं। ऐसी लैंगिक लालसाओं का बाइबल खंडन करती है।इफिसियों 5:3-5.

आप लैंगिक अनैतिकता से कैसे दूर रह सकते हैं?

“व्यभिचार से दूर भागो।”—1 कुरिंथियों 6:18.

यह बात क्यों मायने रखती है

बाइबल के मुताबिक जो लोग शादी से पहले सैक्स में शामिल होते हैं, परमेश्‍वर के साथ उनकी दोस्ती खतरे में पड़ जाती है।—कुलुस्सियों 3:5, 6.

बाइबल क्या कहती है

बाइबल लोगों को सलाह देती है कि “व्यभिचार से दूर भागो।” (1 कुरिंथियों 6:18) इसका मतलब है एक व्यक्‍ति को जितना मुमकिन हो सके ऐसी हर चीज़ से दूर रहना चाहिए, जो उसे लैंगिक अनैतिकता के लिए लुभा सकती है। (नीतिवचन 22:3) मिसाल के लिए, एक व्यक्‍ति को नैतिक रूप से शुद्ध रहने के लिए ज़रूरी है कि वह उन लोगों के साथ संगति न करें, जो सैक्स के बारे में परमेश्‍वर के सिद्धांत नहीं मानते हैं। बाइबल चेतावनी देती है कि “बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नाश हो जाएगा।”—नीतिवचन 13:20.

अपने मन को अनैतिक विचारों से भरना भी आपको लैंगिक कामों की तरफ ले जा सकता है। (रोमियों 8:5, 6) इसलिए बुद्धिमानी होगी कि हम इन चीज़ों से दूर रहे, जैसे: संगीत, वीडियो, किताबें-पत्रिकाएँ और ऐसी हर चीज़ जिनमें अनैतिकता दिखायी जाती है या ऐसे कामों को बढ़ावा देती है, जो परमेश्‍वर को नाराज़ करती है।—भजन 101:3. ◼ (g13-E 09)