इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

खुद को यहोवा की नज़र से देखिए

खुद को यहोवा की नज़र से देखिए

“यहोवा अपने लोगों से खुश होता है।” (भज 149:4) हालाँकि हम सब अपरिपूर्ण हैं, फिर भी यहोवा हमारी अच्छाइयों पर ध्यान देता है। वह यह भी देखता है कि हम क्या-क्या कर सकते हैं। पर कभी-कभी कुछ कारणों से शायद हमें खुद में कोई अच्छाई नज़र न आए। जैसे, जब दूसरे लोग हमारे साथ बुरा व्यवहार करते हैं, तो हमें लग सकता है कि हम किसी काम के नहीं हैं। या फिर बीते कल में हमने कोई गलती की थी, जिस वजह से हमें शायद लगे कि यहोवा हमसे प्यार नहीं कर सकता। इन भावनाओं से लड़ने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

याद रखिए कि इंसान जितना देखता है, यहोवा उससे कहीं ज़्यादा देख सकता है। (1शम 16:7) यहाँ तक कि हमें खुद में जो नज़र नहीं आता, वह भी यहोवा देख लेता है। और खुशी की बात है कि हम बाइबल से जान सकते हैं कि यहोवा हमें किस नज़र से देखता है। बाइबल में ऐसी बहुत-सी आयतें और उदाहरण हैं जिनसे पता चलता है कि यहोवा अपने उपासकों से कितना प्यार करता है।

अपने दिल को यकीन दिलाइए कि यहोवा आपसे प्यार करता है  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • एक लड़के और उसके पिता के उदाहरण से हम क्या सीखते हैं?

  • गंभीर पाप करने के बाद जब एक व्यक्‍ति यहोवा के पास लौट आने के लिए ज़रूरी कदम उठता है, तो वह अपने दिल को कैसे यकीन दिला सकता है कि यहोवा उससे प्यार करता है?​—1यूह 3:19, 20

  • जब भाई ने दाविद और यहोशापात के बारे में पढ़ा और मनन किया तो उसे क्या फायदा हुआ?