इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

एक बहादुर जवान

एक बहादुर जवान

हमारे नौजवानों के लिए

एक बहादुर जवान

हिदायतें: यह अभ्यास एक शांत जगह पर बैठकर कीजिए। बाइबल से कोई घटना पढ़ते वक्‍त, सोचिए कि आप वहाँ मौजूद हैं। उसे मन की आँखों से देखने की कोशिश कीजिए। वहाँ की आवाज़ें सुनिए। खास किरदारों की भावनाओं को महसूस कीजिए। इस तरह घटना की मन में जीती-जागती तसवीर खींचिए।

घटना की जाँच कीजिए।1 शमूएल 17:1-11, 26, 32-51 पढ़िए।

आप गोलियत के डील-डौल, उसके पहरावे और उसकी आवाज़ की जैसी कल्पना करते हैं, उसे अपने शब्दों में बयान कीजिए।

_______

हालाँकि दाविद इसराएल की सेना में नहीं था, तो फिर किस बात ने उसे युद्ध में गोलियत के खिलाफ लड़ने को उभारा? (आयत 26 देखिए।)

_______

दाविद को क्यों इस बात का भरोसा था कि यहोवा उसकी मदद करेगा? (आयत 34-37 दोबारा पढ़िए)

_______

गहराई से जाँच कीजिए।

खोज-बीन के लिए आपके पास जो भी साहित्य हैं, उनमें देखिए और ये जानने की कोशिश कीजिए

(1) गोलियत की लंबाई। (1 शमूएल 17:4)

छः हाथ एक बित्ता = _______

(2) गोलियत की झिलम का वज़न। (1 शमूएल 17:5)

5,000 शेकेल पीतल = _________

(3) गोलियत के भाले के फाल का वज़न। (1 शमूएल 17:7)

600 शेकेल लोहा = _________

सीखी हुई बातों पर अमल कीजिए। लिखिए, आपने इनके बारे में क्या सीखा

साहस।

_______

अपनी ताकत के बजाय यहोवा पर भरोसा रखना।

_______

अमल करने के लिए और भी बातें।

गोलियत के समान ऐसी कौन-सी मुसीबतें हैं, जिनका सामना करना आपको मुश्‍किल लगता है?

_______

कौन-से अनुभव (आपके अपने या दूसरों के) आपको भरोसा दिलाते हैं कि यहोवा आपको कभी नहीं छोड़ेगा?

_______

इस घटना की कौन-सी बात आपके लिए सबसे फायदेमंद रही और क्यों?

_______ (w091/1)