इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

आपने पूछा

आपने पूछा

यहेजकेल की किताब में ज़िक्र किया गया मागोग का गोग कौन है?

कई सालों से हमारी किताबों-पत्रिकाओं में समझाया जा रहा है कि जब से शैतान को स्वर्ग से फेंक दिया गया है, तब से उसी को मागोग का गोग कहा जाता है। ऐसा क्यों? क्योंकि प्रकाशितवाक्य की किताब में बताया गया है कि पूरी दुनिया में परमेश्वर के लोगों पर जो हमला होगा, उसकी अगुवाई करनेवाला शैतान है। (प्रका. 12:1-17) इसलिए हम समझते थे कि गोग शैतान का ही दूसरा नाम है।

लेकिन इस तरह की समझ से कुछ सवाल उठे हैं। ज़रा सोचिए, गोग के नाश के बारे में बात करते वक्‍त यहोवा ने कहा कि वह गोग को “भाँति भाँति के मांसाहारी पक्षियों और वनपशुओं का आहार” बना देगा। (यहे. 39:4) यहोवा ने यह भी कहा, “उस समय मैं गोग को इस्राएल के देश में कब्रिस्तान दूँगा।” (यहे. 39:11) लेकिन शैतान तो एक आत्मिक प्राणी है। फिर वह पक्षियों और वन-पशुओं का आहार कैसे हो सकता है? और उसे धरती पर दफनाया कैसे जा सकता है? बाइबल साफ-साफ बताती है कि शैतान को 1,000 साल के लिए अथाह-कुंड में फेंक दिया जाएगा। वह किसी का आहार नहीं बनेगा और न उसे दफनाया जाएगा।—प्रका. 20:1, 2.

बाइबल यह भी कहती है कि 1,000 साल के आखिर में शैतान को अथाह-कुंड से निकाला जाएगा। और “वह पृथ्वी की चारों दिशाओं में राष्ट्रों को, गोग और मागोग को गुमराह करने के लिए निकलेगा कि उन्हें युद्ध के लिए इकट्ठा करे।” (प्रका. 20:8) अगर शैतान ही गोग है, तो क्या वह खुद को ही गुमराह करेगा? इसका मतलब, “गोग” शैतान को नहीं दर्शाता, न तो यहेजकेल की भविष्यवाणी में, न ही प्रकाशितवाक्य की किताब में।

तो फिर मागोग का गोग कौन है? इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमें बाइबल से यह जानना होगा कि परमेश्वर के लोगों पर कौन हमला करता है। बाइबल न सिर्फ ‘मागोग के गोग’ के हमले का, बल्कि ‘उत्तर देश के राजा’ के हमले और “धरती के राजाओं” के हमले का भी ज़िक्र करती है। (यहे. 38:2, 10-13; दानि. 11:40, 44, 45; प्रका. 17:14; 19:19) क्या ये तीन अलग-अलग हमले हैं? शायद ऐसा नहीं है। ऐसा लगता है कि बाइबल में एक ही हमले को अलग-अलग नामों से बताया गया है। यह हम क्यों कह सकते हैं? क्योंकि बाइबल कहती है कि इस आखिरी हमले में धरती के सभी राष्ट्र शामिल होंगे और इसी से हर-मगिदोन की शुरूआत होगी।—प्रका. 16:14, 16.

बाइबल की जो आयतें, परमेश्वर के लोगों पर होनेवाले आखिरी हमले के बारे में बताती हैं, उन सबकी जाँच-परख करने से यह साफ पता चलता है कि मागोग का गोग, शैतान को नहीं दर्शाता। इसके बजाय, मागोग का गोग राष्ट्रों के एक समूह को दर्शाता है। अब सवाल है, क्या इस समूह की अगुवाई करनेवाला “उत्तर देश का राजा” होगा? यह हम पक्के तौर पर तो नहीं कह सकते, पर ऐसा हो सकता है। क्योंकि ऐसा लगता है कि यह बात यहोवा की उस बात से मिलती-जुलती है, जो उसने गोग के बारे में कही थी, “तू उत्तर दिशा के दूर दूर स्थानों से आएगा; तू और तेरे साथ बहुत सी जातियों के लोग, जो सब के सब घोड़ों पर चढ़े हुए होंगे, अर्थात्‌ एक बड़ी भीड़ और बलवन्त सेना।”—यहे. 38:6, 15.

उसी तरह, यहेजकेल के समय में जीनेवाले भविष्यवक्ता दानिय्येल ने उत्तर देश के राजा के बारे में कहा, “उसी समय वह पूरब और उत्तर दिशाओं से समाचार सुनकर घबराएगा, और बड़े क्रोध में आकर बहुतों का सत्यानाश करने के लिए निकलेगा। वह दोनों समुद्रों के बीच पवित्र शिरोमणि पर्वत के पास अपना राजकीय तम्बू खड़ा कराएगा; इतना करने पर भी उसका अन्त आ जाएगा, और कोई उसका सहायक न रहेगा।” (दानि. 11:44, 45) यहाँ गोग के कामों के बारे में वैसी ही बात बतायी गयी है, जैसी यहेजकेल की किताब में बतायी गयी है।—यहे. 38:8-12, 16.

आखिरी हमले के बाद क्या होगा? दानिय्येल बताता है, “उसी समय मीकाएल नामक बड़ा प्रधान [यीशु मसीह], जो तेरे जातिभाइयों का पक्ष करने को खड़ा रहता है [1914 से], वह उठेगा [हर-मगिदोन के समय]। तब ऐसे संकट का समय होगा [महा-संकट], जैसा किसी जाति के उत्पन्न होने के समय से लेकर अब तक कभी न हुआ न होगा; परन्तु उस समय तेरे लोगों में से जितनों के नाम परमेश्वर की पुस्तक में लिखे हुए हैं, वे बच निकलेंगे।” (दानि. 12:1) यीशु जो करेगा, उस बारे में यहाँ जो बताया गया है, वही हम प्रकाशितवाक्य 19:11-21 में पढ़ते हैं।

लेकिन प्रकाशितवाक्य 20:8 में बताया “गोग और मागोग” कौन है? यह उन सभी लोगों को दर्शाता है जो 1,000 साल के अंत में आखिरी परीक्षा के दौरान यहोवा से बगावत करेंगे और उसके लोगों पर हमला करेंगे। ये बगावती लोग नफरत से भरे होंगे, ठीक जैसे शुरूआत में बताया मागोग का गोग नफरत से भरा होगा। यानी ये बगावती लोग उसी तरह नफरत दिखाएँगे, जिस तरह महा-संकट के आखिरी चरण में परमेश्वर के लोगों पर हमला करनेवाले राष्ट्र नफरत दिखाएँगे। और जिस तरह हर-मगिदोन में वे सभी राष्ट्र नाश कर दिए जाएँगे उसी तरह गोग और मागोग को भी नाश कर दिया जाएगा। (प्रका. 19:20, 21; 20:9) तो फिर उन सभी को “गोग और मागोग” कहना सही लगता है, जो 1,000 साल के अंत में बगावत करेंगे।

हम बाइबल का गहराई से अध्ययन करते हैं इसलिए हम यह जानने के लिए बेताब हैं कि बहुत जल्द “उत्तर देश का राजा” कौन होगा। परमेश्वर के लोगों पर जो राष्ट्र हमला करेंगे, उनकी अगुवाई चाहे जो भी करे मगर हम दो बातों का पूरा यकीन रख सकते हैं: (1) मागोग के गोग और उसकी सेना को हरा दिया जाएगा और नाश कर दिया जाएगा। (2) हमारा राजा, यीशु मसीह परमेश्वर के लोगों को बचाएगा और उन्हें नयी दुनिया में ले जाएगा, जहाँ चारों तरफ शांति और सही मायनों में सुरक्षा होगी।—प्रका. 7:14-17.