इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रहरीदुर्ग अंक 3 2021 | एक अच्छी ज़िंदगी का सपना कैसे पूरा करें?

आपका भविष्य अच्छा कैसे हो सकता है? इस पत्रिका में बताया गया है कि लोग एक अच्छे भविष्य के लिए क्या-क्या करते हैं। इसमें यह भी बताया है कि कौन हमें बता सकता है कि हम एक अच्छी ज़िंदगी कैसे जी सकते हैं।

 

एक अच्छा भविष्य​—सबकी चाहत

जब रातों-रात कोई आफत आ जाए, तो हम किसकी सलाह पर भरोसा कर सकते हैं?

हमारा भविष्य असल में किस बात पर निर्भर करता है?

कई लोग मानते हैं कि उनका जीवन कुछ अलौकिक या अदृश्‍य शक्‍तियों के काबू में है। इसीलिए वे ज्योतिषियों के पास जाते हैं, वास्तु शास्त्र के हिसाब से काम करते हैं, पूर्वजों की पूजा करते हैं और पुनर्जन्म जैसी शिक्षाओं को मानते हैं।

क्या डिग्रियाँ लेने और पैसा कमाने से हमारा भविष्य अच्छा होगा?

कई लोगों को लगता था कि बड़ी-बड़ी डिग्री लेने और धन-दौलत बटोरने से वे खुश रहेंगे, लेकिन इसका उलटा ही हुआ।

क्या भले काम करने से हमारा भविष्य अच्छा होगा?

हमें भले काम करने चाहिए, लेकिन इससे गारंटी नहीं मिलती कि हम ज़िंदगी में खुश रहेंगे।

कौन हमें एक अच्छी ज़िंदगी का रास्ता दिखा सकता है?

कोई भी फैसला करने से पहले हम अकसर बड़े-बुज़ुर्गों से सलाह लेते हैं। उसी तरह अच्छे भविष्य के लिए हम एक ऐसी हस्ती से सलाह ले सकते हैं जो हमसे कहीं ज़्यादा बुद्धिमान है और जिसके पास बहुत अनुभव है।

आपका भविष्य आपके हाथ में है!

एक अच्छी ज़िंदगी पाने के लिए हमें क्या करना होगा?

एक अच्छे भविष्य की तलाश

आनेवाला कल अच्छा हो, इसके लिए हम आज क्या कर सकते हैं?