इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

आप अभी से नयी दुनिया में जीने की तैयारी कर सकते हैं

बहुत जल्द दुनिया नयी हो जाएगी!

बहुत जल्द दुनिया नयी हो जाएगी!

ईश्‍वर ने धरती इंसानों के लिए बनायी। वह चाहता था कि नेक लोग इस पर हमेशा के लिए जीएँ। (भजन 37:29) उसने दुनिया के पहले इंसान आदम और उसकी पत्नी हव्वा के रहने के लिए अदन नाम की जगह पर एक सुंदर बाग लगाया था। वह चाहता था कि वे दोनों और उनके बच्चे पूरी धरती को उस बाग की तरह खूबसूरत बना दें और उसकी देखभाल करें।​—उत्पत्ति 1:28; 2:15.

दुख की बात है कि आज यह धरती उस बाग की तरह सुंदर नहीं है। लेकिन ईश्‍वर ने जो सोचा था, वह उसे पूरा करके ही रहेगा और एक दिन यह धरती खूबसूरत बन जाएगी। जैसे हमने पिछले लेखों में देखा था, ईश्‍वर धरती का नाश नहीं करेगा, सिर्फ बुरे लोगों का नाश करेगा और फिर धरती पर सिर्फ नेक लोग रहेंगे। उस वक्‍त धरती पर कैसा माहौल होगा? आइए देखें।

धरती पर एक ही सरकार शासन करेगी

बहुत जल्द ईश्‍वर की सरकार स्वर्ग से पूरी धरती पर शासन करेगी। उस वक्‍त धरती पर बहुत अच्छा माहौल होगा। लोगों के बीच शांति होगी, सबके पास काम होगा और उन्हें उससे खुशी मिलेगी। ईश्‍वर ने यीशु मसीह को अपनी सरकार या राज का राजा चुना है। वह आजकल के नेताओं की तरह नहीं है। वह सच में लोगों की परवाह करता है और हमेशा उनका भला चाहता है। वह सबके साथ न्याय करेगा, इसलिए उसका शासन बहुत अच्छा होगा।​—यशायाह 11:4.

लोगों के बीच एकता होगी

जब ईश्‍वर दुनिया को नया बना देगा, तब लोग जाति, राष्ट्र और रंग-रूप की वजह से भेदभाव नहीं करेंगे। सब एक-दूसरे से और ईश्‍वर से प्यार करेंगे और लोगों के बीच एकता होगी। (प्रकाशितवाक्य 7:9, 10) लोग मिलकर काम करेंगे और जैसा ईश्‍वर ने चाहा था इस पूरी धरती को उस बाग की तरह खूबसूरत बना देंगे और उसकी देखभाल करेंगे। ​—भजन 115:16.

बाढ़-भूकंप वगैरह नहीं होंगे

आज बाढ़-भूकंप जैसी विपत्तियों की वजह से जान-माल का काफी नुकसान होता है। लेकिन जब यीशु धरती पर राज करेगा, तब ऐसा कुछ नहीं होगा। (भजन 24:1, 2) करीब दो हज़ार साल पहले जब यीशु धरती पर था, तो उसने ऐसा करके दिखाया था। उसने ईश्‍वर की ताकत से एक ज़बरदस्त तूफान को शांत कर दिया था। (मरकुस 4:39, 41) ईश्‍वर के राज में लोग पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुँचाएँगे, उस वक्‍त हवा-पानी साफ होगा। इंसानों और जानवरों को भी एक-दूसरे से कोई खतरा नहीं होगा।​—होशे 2:18.

सबकी सेहत अच्छी होगी, भरपूर खाना होगा

सबकी सेहत अच्छी होगी। कोई बीमार नहीं होगा, बूढ़ा नहीं होगा और न ही किसी की मौत होगी। (यशायाह 35:5, 6) धरती अदन बाग की तरह साफ-सुथरी और सुंदर बन जाएगी। नयी दुनिया में अच्छी पैदावार होगी और सबके पास भरपूर खाना होगा। (उत्पत्ति 2:9) जिस तरह बीते ज़माने में ईश्‍वर के लोगों को खाने की कोई कमी नहीं थी, उसी तरह नयी दुनिया में भी कोई कमी नहीं होगी। ​—लैव्यव्यवस्था 26:4, 5.

हर कहीं शांति होगी, किसी को कोई डर नहीं होगा

लोगों के बीच शांति होगी। ईश्‍वर के राज में हर जगह शांति होगी और सब एक-दूसरे से अच्छा व्यवहार करेंगे। कोई किसी पर हुक्म नहीं चलाएगा और युद्ध नहीं होंगे। ईश्‍वर सबकी ज़रूरतें पूरी करेगा। उसने वादा किया है, “हर कोई अपनी अंगूरों की बेल और अपने अंजीर के पेड़ तले बैठेगा और कोई उसे नहीं डराएगा।”​—मीका 4:3, 4.

सबका अपना घर होगा, लोग अपनी मेहनत से खुशी पाएँगे

सबके पास अपना घर होगा और उसे खोने का उन्हें डर नहीं होगा। लोगों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। ईश्‍वर ने वादा किया है कि नयी दुनिया में किसी की “मेहनत बेकार नहीं जाएगी।”​—यशायाह 65:21-23.

सबको अच्छी शिक्षा दी जाएगी

दुनिया-जहान को बनानेवाला परमेश्‍वर यहोवा बहुत बुद्धिमान है। नयी दुनिया में हम उससे बहुत कुछ सीखेंगे और उसने जो कुछ बनाया है, उसके बारे में भी हमें सीखने को मिलेगा। पवित्र शास्त्र में लिखा है, ‘पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से भर जाएगी।’ (यशायाह 11:9) उस वक्‍त लोग अपनी बुद्धि युद्ध के हथियार बनाने में नहीं लगाएँगे और न ही दूसरों को नुकसान पहुँचाएँगे। (यशायाह 2:4) सब लोग शांति से रहेंगे और मिलकर धरती को और भी खूबसूरत बनाएँगे।​—भजन 37:11.

हमेशा की ज़िंदगी मिलेगी

ईश्‍वर ने धरती को इस तरह बनाया है कि इंसान इस पर खुशी से जी सकें। वह चाहता था कि वे इस पर हमेशा के लिए जीएँ। (भजन 37:29; यशायाह 45:18) ईश्‍वर ने वादा किया है कि बहुत जल्द “वह मौत को हमेशा के लिए मिटा देगा।” (यशायाह 25:8, फुटनोट) उस वक्‍त “न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।” (प्रकाशितवाक्य 21:4) जो लोग इस दुष्ट दुनिया से बच जाएँगे, ईश्‍वर उन्हें ऐसी ज़िंदगी देगा जो कभी खत्म नहीं होगी। जिन लोगों की मौत हो गयी है, ईश्‍वर उन्हें ज़िंदा करेगा और उन्हें हमेशा की ज़िंदगी देगा।​—यूहन्‍ना 5:28, 29; प्रेषितों 24:15.

बहुत जल्द यह दुनिया नयी हो जाएगी। पूरी दुनिया में लाखों लोग उस वक्‍त का इंतज़ार कर रहे हैं। आज वे परमेश्‍वर यहोवा और यीशु मसीह को अच्छी तरह जानने की कोशिश कर रहे हैं और सीख रहे हैं कि नयी दुनिया में रहने के लिए उन्हें क्या करना होगा।​—यूहन्‍ना 17:3.

क्या आप भी दुनिया के अंत से बचना चाहते हैं और नयी दुनिया में जीना चाहते हैं? इस बारे में और जानने के लिए आप यहोवा के साक्षियों के साथ खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!  किताब से चर्चा कर सकते हैं। इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा