इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

हर कहीं लोग नफरत के शिकार हैं

हर कहीं लोग नफरत के शिकार हैं

आज पूरी दुनिया में नफरत एक महामारी की तरह फैली हुई है।

अकसर लोग किसी धर्म, भाषा या जाति के खिलाफ नफरत की बातें उगलते हैं या कड़वी बातें लिखते हैं या फिर उन्हें लूटते या मारते-पीटते हैं। कई लोग दूसरों से भेदभाव करते हैं या कहते हैं कि फलाँ जाति या भाषा के लोग तो ऐसे ही होते हैं। वे उनका मज़ाक उड़ाते हैं, बेइज़्ज़ती करते हैं, उन्हें डराते-धमकाते हैं या उनके यहाँ तोड़-फोड़ करते हैं। कई लोग तो दूसरों के साथ जानवरों जैसा बरताव करते हैं। शायद आपने सोशल मीडिया पर या खबरों में ऐसे कई किस्से सुने हों। सच में, आज हर कहीं नफरत फैली हुई है।

इस पत्रिका में बताया गया है कि नफरत को कैसे मिटाया जा सकता है। यह कोई खयाली बात नहीं है, ऐसा सच में हो सकता है। पूरी दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने मन से नफरत को हमेशा के लिए मिटा दिया है।