इस जानकारी को छोड़ दें

दाविद—उसने परमेश्वर पर भरोसा रखा

दाविद ने परमेश्वर पर भरोसा रखा। बड़ी-बड़ी चुनौतियों के बावजूद उसने सच्चे परमेश्वर की सेवा करना नहीं छोड़ा। देखिए कि किस तरह यहोवा ने दाविद को उसकी वफादारी की वजह से आशीष दी और कैसे वह आपको भी आशीष दे सकता है, अगर आप दाविद की मिसाल पर चलें।

 

आप शायद ये भी देखना चाहें

बाइबल कॉमिक

दाविद ने हिम्मत दिखायी

दाविद को क्यों यकीन था कि वह गोलियात को हरा सकता है? क्या बात आपको सही काम करने की हिम्मत दे सकती है?

खेल-खेल में तसवीरों से सीखो

दाविद ने परमेश्वर पर भरोसा रखा

अपने बच्चों को सिखाइए कि परमेश्वर के नाम का मतलब क्या है।

खेल-खेल में तसवीरों से सीखो

हथियार नहीं था बड़ा, फिर भी दाविद हिम्मत से लड़ा

ढूँढ़िए कि कौन-सी चीज़ किसकी है।