राज-घर में एक बहन का स्वागत किया जा रहा है

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका अप्रैल 2017

प्रकाशन कैसे दें

T-34 परचा देने और परमेश्वर के राज के बारे में सच्चाई सिखाने का तरीका। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप ये कैसे करेंगे।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा को आपकी सोच और आपका चालचलन ढालने दीजिए

महान कुम्हार यहोवा हमारे अच्छे गुणों को बढ़ाता है, मगर हमें भी अपनी तरफ से मेहनत करनी चाहिए।

जीएँ मसीहियों की तरह

प्यार से उनका स्वागत कीजिए

हमारी सभाओं में आनेवाले हर किसी को यह दिखना चाहिए और महसूस होना चाहिए कि हमारे बीच प्यार है। राज-घर में प्यार-भरा माहौल बनाए रखने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

क्या आपमें यहोवा को ‘जाननेवाला दिल’ है?

यिर्मयाह के अध्याय 24 में यहोवा परमेश्वर ने लोगों की तुलना अंजीरों से की। किन लोगों की तुलना अच्छे अंजीरों से की गयी और आज हम कैसे उनकी तरह बन सकते हैं

जीएँ मसीहियों की तरह

आप एक ऐसे मसीही का हौसला बढ़ा सकते हैं जो सच्चाई में ठंडा पड़ गया है

जो लोग सच्चाई में ठंडे पड़ गए हैं वे अब भी यहोवा परमेश्वर की नज़र में अनमोल हैं। हम उन्हें मंडली में लौट आने में कैसे मदद दे सकते हैं?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यिर्मयाह की तरह साहसी बनिए

यिर्मयाह ने भविष्यवाणी की थी कि यरूशलेम को उजाड़ दिया जाएगा। वह कैसे हिम्मत से यह काम कर पाया?

जीएँ मसीहियों की तरह

राज गीत हिम्मत बढ़ाते हैं

राज गीत गाने से सैक्सनहाउसन यातना शिविर में कैद मसीहियों की हिम्मत बढ़ी। उसी तरह, आज परीक्षाओं के दौर में ये हमारे अंदर हिम्मत पैदा कर सकते हैं।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा ने नए करार के बारे में भविष्यवाणी की

नया करार, कानून के करार से कैसे अलग है और इससे हमेशा के लिए आशीषें कैसे मिलती हैं?