भजन 8:1-9

दाविद का सुरीला गीत। गित्तीत* के सिलसिले में निर्देशक के लिए हिदायत। 8  हे यहोवा हमारे प्रभु, पूरी धरती पर तेरा नाम क्या ही गौरवशाली है!तूने अपना वैभव आसमान से भी ऊँचे तक फैलाया है!*+   तूने अपने बैरियों की वजह सेनन्हे-मुन्‍नों और दूध-पीते बच्चों के मुँह से+ अपनी ताकत दिखायी हैताकि दुश्‍मन और बदला लेनेवाले को खामोश कर सके।   जब मैं आसमान को निहारता हूँ जो तेरी हस्तकला है,जब मैं चाँद-सितारों को देखता हूँ जो तेरी रचना हैं,+   तो मैं सोच में पड़ जाता हूँ,‘नश्‍वर इंसान है ही क्या कि तू उसका खयाल रखे?इंसान है ही क्या कि तू उसकी परवाह करे?’+   तूने उसे स्वर्गदूतों से कुछ कमतर बनाया,*उसे महिमा और वैभव का ताज पहनाया।   उसे अपने हाथ की रचनाओं पर अधिकार दिया,+सबकुछ उसके पैरों तले कर दिया:   भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल, जंगली जानवर,+   आसमान के पंछी, समुंदर की मछलियाँ,पानी में तैरनेवाले सारे जीव।   हे यहोवा हमारे प्रभु, पूरी धरती पर तेरा नाम क्या ही गौरवशाली है!

कई फुटनोट

शब्दावली देखें।
या शायद, “तेरे वैभव के चर्चे आसमान के ऊपर होते हैं!”
या “उसे उनसे कमतर बनाया जो ईश्‍वर जैसे हैं।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो