भजन 100:1-5

धन्यवाद देने के लिए एक सुरीला गीत। 100  सारी धरती के लोगो, यहोवा के लिए जीत के नारे लगाओ।+   खुशी-खुशी यहोवा की सेवा करो।+ खुशी से जयजयकार करते हुए उसके सामने आओ।   जान लो* कि यहोवा ही परमेश्‍वर है।+ उसी ने हमें बनाया है और हम उसके हैं।*+ हम उसके लोग हैं, उसके चरागाह की भेड़ें हैं।+   शुक्रिया अदा करते हुए उसके फाटकों से अंदर आओ,+उसकी तारीफ करते हुए उसके आँगनों में आओ।+ उसका शुक्रिया अदा करो, उसके नाम की तारीफ करो।+   क्योंकि यहोवा भला है,+उसका अटल प्यार सदा बना रहता हैऔर वह पीढ़ी-पीढ़ी तक विश्‍वासयोग्य रहता है।+

कई फुटनोट

या “कबूल करो।”
या शायद, “न कि हमने खुद को।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो