इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अपने बच्चों को सिखाइए

वह मदद करना चाहती थी

वह मदद करना चाहती थी

क्या आप किसी को जानते हैं जो बहुत बीमार था?— क्या उसे देखकर आपको लगा कि काश, मैं उसकी कुछ मदद कर सकता?— अगर वह किसी दूसरे देश या धर्म से होता, क्या तब भी आप उसकी मदद करते?— आज से करीब 3,000 साल पहले एक छोटी लड़की ने ऐसा ही कुछ किया। आइए देखें कि उसने क्या किया।

वह लड़की प्राचीन इस्राएल देश में रहती थी। इस्राएल और उसके पड़ोसी देश अराम के बीच अकसर लड़ाइयाँ होती थीं। (1 राजा 22:1) एक दिन अरामियों ने इस्राएल पर हमला किया और उस लड़की को बंदी बनाकर अराम ले गए। वहाँ उसे अराम के सेनापति, नामान की पत्नी की दासी बनाया गया। नामान को कोढ़ नाम की एक घिनौनी बीमारी थी। इस बीमारी में एक इंसान के शरीर का कुछ हिस्सा गल जाता है।

एक दिन उस लड़की ने नामान की पत्नी को बताया कि उसका पति ठीक हो सकता है। वह कैसे? उसने कहा, ‘अगर मेरे मालिक नामान, सामरिया में होते, तो यहोवा का नबी एलीशा उनके कोढ़ को ठीक कर देता।’ जिस तरह उस लड़की ने एलीशा के बारे में बात की, उससे नामान को लगा कि शायद एलीशा उसे ठीक कर दे। तब वह अराम के राजा, बेन्हदद की इजाज़त लेकर कुछ सेवकों के साथ एलीशा को ढूँढ़ने के लिए निकल पड़ा। इसके लिए उन्होंने करीब 150 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया।

सबसे पहले, वे इस्राएल के राजा यहोराम के पास गए और उसे राजा बेन्हदद का खत दिखाया, जिसमें राजा ने नामान को ठीक करने के लिए मदद माँगी थी। मगर यहोराम को ना तो यहोवा पर विश्‍वास था और ना ही उसके नबी एलीशा पर। यहोराम को लगा कि बेन्हदद उससे लड़ने का बहाना ढूँढ़ रहा है। जब एलीशा को इस बारे में पता चला, तो उसने राजा यहोराम से कहा, ‘उसे मेरे पास आने दो।’ एलीशा दिखाना चाहता था कि परमेश्‍वर के पास नामान की घिनौनी बीमारी दूर करने की शक्‍ति है।—2 राजा 5:1-8.

जब नामान अपने घोड़ों और रथों के साथ एलीशा के घर पहुँचा, तो एलीशा ने अपने दूत के ज़रिए उसे यह पैगाम दिया, ‘जाकर यरदन नदी में सात बार डुबकी मार, तब तू ठीक हो जाएगा।’ यह सुनकर नामान आग-बबूला हो गया। क्योंकि उसने सोचा था कि एलीशा खुद उससे मिलने आएगा और उसके कोढ़ के ऊपर हाथ फेरकर उसे ठीक कर देगा। लेकिन ऐसा करने के बजाय, एलीशा ने सिर्फ अपने एक दूत को भेजा। इतना बड़ा अपमान! इसलिए नामान गुस्से से वापस घर जाने लगा।—2 राजा 5:9-12.

अगर आप नामान के सेवक होते, तो आप क्या करते?— मालूम है उसके सेवकों ने क्या किया? उन्होंने उससे पूछा, ‘अगर एलीशा आपसे कोई मुश्‍किल काम करने को कहता, तो क्या आप उसे नहीं करते? तो जब उसने बस इतना ही कहा है कि डुबकी लगा और शुद्ध हो जा, तब क्या आपको ऐसा नहीं करना चाहिए?’ नामान ने उनकी बात मान ली। और ‘यरदन में सात बार डुबकी मारी, जिससे उसका शरीर छोटे लड़के का सा हो’ गया।

इसके बाद नामान वापस एलीशा के पास गया और उससे कहा, ‘अब मैं जान गया हूँ कि पूरी धरती पर इस्राएल को छोड़ और कहीं परमेश्‍वर नहीं है!’ उसने एलीशा से वादा किया कि अब से वह “यहोवा को छोड़ और किसी ईश्‍वर को होमबलि वा मेलबलि न[हीं] चढ़ाएगा।”—2 राजा 5:13-17.

क्या आप उस छोटी लड़की की तरह, यहोवा के बारे में और वह जो कर सकता है, इस बारे में जानने में किसी की मदद करना चाहेंगे?— जब यीशु धरती पर था, तब एक कोढ़ी ने यीशु पर विश्‍वास किया और उससे कहा, ‘अगर तू चाहे, तो मेरी मदद कर सकता है।’ मालूम है यीशु ने उसे क्या जवाब दिया?— यीशु ने कहा, “मैं चाहता हूं।” और उसने उस कोढ़ी को चंगा कर दिया, ठीक जैसे यहोवा ने नामान को चंगा किया था।—मत्ती 8:2, 3.

क्या आप उस नयी दुनिया के बारे में जानते हैं, जो यहोवा तैयार करेगा और जिसमें लोग कभी बीमार नहीं होंगे और हमेशा के लिए ज़िंदा रहेंगे?— (2 पतरस 3:13; प्रकाशितवाक्य 21:3, 4) अगर हाँ, तो क्यों न इन अच्छी बातों के बारे में दूसरों को बताएँ? (w08 6/1)