प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण सितंबर 2015

इस अंक में 26 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2015 के अध्ययन लेख दिए गए हैं।

क्या आप मसीह की तरह प्रौढ़ बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं?

हम चाहे सालों से यहोवा की सेवा कर रहे हों या हमने हाल ही में बपतिस्मा लिया हो, हम सबको परमेश्वर के साथ अपना रिश्ता मज़बूत करते जाना है।

क्या आपका ज़मीर आपको सही राह दिखाता है?

देखिए कि ज़मीर कैसे सेहत, मनोरंजन और प्रचार काम के मामले में बुद्धि-भरे फैसले लेने में आपकी मदद कर सकता है।

“विश्वास में मज़बूत खड़े रहो”

पतरस पानी पर चलने की कोशिश करता है। इस घटना से हम विश्वास के बारे में क्या सीख सकते हैं?

यहोवा हमारे लिए अपना प्यार कैसे दिखाता है?

क्या आपको यह समझना या मानना मुश्किल लगता है कि यहोवा आपसे प्यार करता है?

हम यहोवा के लिए अपना प्यार कैसे दिखा सकते हैं?

यहोवा के लिए हमारा प्यार सिर्फ दिल में ही नहीं होना चाहिए।

जीवन कहानी

यहोवा की आशीष से मेरी ज़िंदगी खुशियों से मालामाल हो गयी!

मलीटा जारज़ की जीवन कहानी पढ़िए, जिन्होंने अपने पति टेड जारज़ के साथ 50 साल से भी ज़्यादा पूरे समय की सेवा की। उनके पति शासी निकाय के सदस्य थे।