प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण फरवरी 2015

इस अंक में 6 अप्रैल से 3 मई 2015 के अध्ययन लेख दिए गए हैं।

जापान के लिए एक खूबसूरत तोहफा

जापान में “बाइबल—मत्ती के मुताबिक खुशखबरी की किताब” नाम का एक नया साहित्य रिलीज़ किया गया। इसकी क्या खासियतें हैं? इसकी ज़रूरत क्यों पड़ी?

यीशु की तरह नम्रता और कोमलता दिखाइए

1 पतरस 2:21 हमें उकसाता है कि हम यीशु की मिसाल पर नज़दीकी से चलें। असिद्ध इंसान होने के बावजूद हम यीशु की नम्रता और कोमलता की मिसाल पर कैसे चल सकते हैं?

यीशु की तरह हिम्मत और समझदारी दिखाइए

बाइबल में दर्ज़ बातों से हम सीख सकते हैं कि यीशु किस तरह का शख्स है। गौर कीजिए कि हम उसकी तरह हिम्मत और समझदारी दिखाकर कैसे उसके नक्शेकदम पर करीबी से चल सकते हैं।

प्रचार के लिए अपना जोश बरकरार रखिए

हम जानते हैं कि आज हम जो सबसे ज़रूरी काम कर सकते हैं, वह है खुशखबरी का प्रचार करना। हम प्रचार में अपना जोश बनाए रखने और जोश बढ़ाने के लिए क्या कर सकते हैं?

राष्ट्रों को “यहोवा की शिक्षा” के लिए तैयार करना

पहली सदी में मसीही खुशखबरी का प्रचार करने में किस हद तक कामयाब रहे? किस वजह से पहली सदी में प्रचार काम करना पहले से ज़्यादा आसान था?

दुनिया-भर में चल रहे हमारे सिखाने के काम में यहोवा मार्गदर्शन देता है

हाल के सालों में ऐसा क्या हुआ है, जिससे यहोवा के सेवकों को दुनिया-भर में खुशखबरी की असरदार तरीके से गवाही देने में मदद मिली है?

आपने पूछा

उन भाई-बहनों की मदद कैसे की जा सकती है, जिन्हें इत्र की खुशबू से बहुत ज़्यादा तकलीफ होती है? किन हालात में एक बहन को अपना सिर ढकना चाहिए?

अतीत के झरोखे से

“एक बहुत ही अनमोल मौसम”

ज़ायन्स वॉच टावर ने मसीह के मौत के स्मारक के समय को “एक बहुत ही अनमोल मौसम” कहा और पढ़नेवालों को इसे मनाने का बढ़ावा दिया। बीते समय में स्मारक कैसे मनाया जाता था?