इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“परमेश्‍वर के वचन में सचमुच कितनी ताकत है!”

“परमेश्‍वर के वचन में सचमुच कितनी ताकत है!”

“परमेश्‍वर के वचन में सचमुच कितनी ताकत है!”

“परमेश्‍वर का वचन जीवित, और प्रबल [है]।” (इब्रानियों 4:12) उसके वचन में कितनी ज़बरदस्त ताकत है, यह साबित करने के लिए 2003 यहोवा के साक्षियों के कैलेंडर ने दुनिया-भर में से छः लोगों की सच्ची कहानियाँ पेश कीं। कैलेंडर में “गुज़रा कल और आज” शीर्षक के तहत यह बताया गया कि कैसे यहोवा के साक्षियों का सिखाने का काम, लोगों को अपना चालचलन सुधारने, बरबादी की तरफ ले जानेवाले तौर-तरीके छोड़ने, परिवार में आपसी रिश्‍तों को मज़बूत करने और परमेश्‍वर के साथ अपने रिश्‍ते को दिनों-दिन मज़बूत करने और उसकी हिफाज़त करने में मदद देता है।

ऐसे कई खत मिले हैं जिनमें 2003 के कैलेंडर के लिए कदरदानी ज़ाहिर की गयी है। उनमें से कुछ खतों में यह लिखा था:

“यह कैलेंडर, सच्चे मसीहियों के लिए इस बात का सबूत है कि दूसरे भाई-बहनों को भी उन्हीं की तरह अपने विश्‍वास के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है। अब वे इस कैलेंडर में दी गयी तसवीरों को देखकर खुद को याद दिला सकते हैं कि उनमें से कुछ लोगों ने अपनी ज़िंदगी में क्या-क्या बदलाव किए हैं।”—स्टीवन, अमरीका।

“मैं यह लिखकर आपको बताना चाहता हूँ कि 2003 के कैलेंडर ने मेरे दिल को कितनी गहराई तक छू लिया है। इससे पहले किसी कैलेंडर ने मुझ पर इतना गहरा असर नहीं किया था। इन जीवन कहानियों को मैं हमेशा अपने साथ प्रचार में ले जाऊँगा ताकि लोगों को जीता-जागता और गौर करने लायक सबूत दिखा सकूँ कि बाइबल, लोगों में क्या-क्या बदलाव ला सकती है।”—मार्क, बेलजियम।

“इस कैलेंडर ने मेरी भावनाओं को झंझोड़ दिया। यहोवा ने कैसे इन लोगों को बदला, यह पढ़कर मेरा गला रुँध गया। इससे मुझे प्रेरणा मिली कि मैं अपनी ज़िंदगी में तबदीलियाँ करती रहूँ। अब मुझे पहले से कहीं ज़्यादा यह एहसास है कि मैं दुनिया भर में अपने भाइयों की बिरादरी का एक हिस्सा हूँ।”—मॆरी, अमरीका।

“जब यीशु ने लोगों की आध्यात्मिक बदहाली देखी, तो उसका दिल तड़प उठा। उसके नक्शे-कदम पर चलते हुए, 2003 के कैलेंडर में उन जीवन-कहानियों को छापने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। यह पहला कैलेंडर है जिसने मुझे रुला दिया।”—कसैन्ड्रा, अमरीका।

“जब मैं 11 साल की थी तब मैंने सिगरेट पीना, फिर ड्रग्स लेना शुरू किया। अकसर मेरे मन में खुदकुशी करने के खयाल आते थे। मगर जब मैंने यहोवा को जाना, तो मुझे इन बुरी आदतों को छोड़ने में मदद मिली। यह कैलेंडर मेरे लिए बहुत मायने रखता है। दुनिया-भर में मेरे भाई-बहनों की मिसालें मुझे मज़बूत करती हैं। अब मुझे यकीन है कि इस जंग में मैं अकेली नहीं। और यह भी कि यहोवा से प्यार करना और तन-मन से उसकी सेवा करना सबसे ज़्यादा अहमियत रखता है।”—मारग्रेट, पोलैंड।

“परमेश्‍वर के वचन में सचमुच कितनी ताकत है! जब मुझे 2003 का कैलेंडर मिला तो अपने आँसुओं को रोक न सकी। ये सारे अनुभव, साथ में दी गयी तसवीरें हमारे विश्‍वास को कितना मज़बूत करती हैं!”—डार्लीन, अमरीका।

“उनमें से कुछ लोगों का गुज़रा कल मेरे गुज़रे कल से काफी मिलता-जुलता है। यहोवा की ताकत से मैं बुरी-से-बुरी आदतों को छोड़ने में कामयाब रहा हूँ। असल ज़िंदगी से जुड़ी इन सच्ची कहानियों के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”—विलियम, अमरीका।