प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण सितंबर 2018

इस अंक में 29 अक्टूबर से 2 दिसंबर, 2018 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

अगर तुम ये बातें मानो, तो सुखी होगे

हम किन तरीकों से दिखा सकते हैं कि हम नम्र हैं और ऐसा करना क्यों ज़रूरी है?

बुज़ुर्ग मसीहियो​—यहोवा आपकी वफादारी की बहुत कदर करता है

आज के बुज़ुर्ग मसीही भाई कैसे दिखाते हैं कि वे अपनी हदें पहचानते हैं?

प्यार ज़ाहिर कीजिए, इससे हिम्मत बँधती है

जानिए कि मुश्‍किलों से भरे इन आखिरी दिनों में हम एक-दूसरे की हिम्मत कैसे बँधा सकते हैं।

सुखी हैं वे जो “आनंदित परमेश्‍वर” की सेवा करते हैं

मुश्‍किलों का सामना करते हुए भी हम खुश कैसे रह सकते हैं?

कितना समय हुआ है?

बाइबल के ज़माने में लोग समय कैसे बताते थे?

सर्वशक्‍तिमान होने के बावजूद लिहाज़ करनेवाला

लोगों का लिहाज़ करने के मामले में यहोवा ने कैसे उम्दा मिसाल रखी है?

यहोवा की तरह लोगों का लिहाज़ कीजिए

परिवारवालों, मंडली के भाई-बहनों और प्रचार में मिलनेवाले लोगों का लिहाज़ करने के तरीके सीखिए।