इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सतर्क रहिए!

पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई—इस बारे में पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?

पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई—इस बारे में पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?

 वर्ल्ड बैंक ग्रूप के अध्यक्ष ने जून 2022 की एक रिपोर्ट में कहा, “पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था एक बार फिर डगमगा रही है। एक तो महंगाई आसमान छू रही है, ऊपर से लोगों को घर चलाने के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं।”

 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का कहना है, “पेट्रोल-डीज़ल और खाने-पीने की चीज़ों के दाम तेज़ी से बढ़ रहे हैं। और सबसे ज़्यादा गरीब देश के लोग इसकी मार झेल रहे हैं।”

 आखिर महंगाई और पैसों की समस्या क्यों इतनी बढ़ रही है? ऐसे में हम क्या कर सकते हैं? और क्या कभी ऐसा वक्‍त आएगा जब इन समस्याओं को जड़ से मिटा दिया जाएगा? बाइबल से आपको इन सवालों के जवाब मिलेंगे।

“आखिरी दिनों” में बढ़ती महंगाई

  •   हम जिस समय में जी रहे हैं, उसे बाइबल में ‘आखिरी दिन’ कहा गया है।​—2 तीमुथियुस 3:1.

  •   यीशु ने कहा था कि आखिरी दिनों में “खौफनाक नज़ारे” दिखायी देंगे यानी ऐसी घटनाएँ होंगी जिनसे हमारा दिल दहल जाएगा। (लूका 21:11) और ऐसा ही हो रहा है। बढ़ती महंगाई से लोगों का डर बढ़ता जा रहा है। उन्हें दिन-रात यही चिंता सताती है कि ‘पता नहीं आगे क्या होगा। क्या मैं अपने परिवार के लिए दो वक्‍त की रोटी भी जुटा पाऊँगा?’

  •   प्रकाशितवाक्य की किताब में बताया गया है कि आखिरी दिनों में खाने-पीने की चीज़ें महंगी होती जाएँगी। इसमें लिखा है, ‘मुझे एक आवाज़ सुनायी पड़ी जो कह रही थी, “एक किलो गेहूँ या तीन किलो जौ एक दीनार में।”’ यहाँ एक दीनार का मतलब है, एक दिन की मज़दूरी।​—प्रकाशितवाक्य 6:6, फुटनोट।

 “आखिरी दिनों” के बारे में और प्रकाशितवाक्य में दी भविष्यवाणी के बारे में और जानने के लिए, 1914 से दुनिया बदल गयी  वीडियो देखें और “चार घुड़सवार​—ये कौन हैं?” नाम का लेख पढ़ें।

सभी आर्थिक समस्याओं का एक ही उपाय

  •   “वे घर बनाकर उसमें बसेंगे, अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनका फल खाएँगे। ऐसा नहीं होगा कि वे घर बनाएँ और कोई दूसरा उसमें रहे, वे बाग लगाएँ और कोई दूसरा उसका फल खाए।”​—यशायाह 65:21, 22.

  •   “धरती पर बहुतायत में अनाज होगा, पहाड़ों की चोटियों पर अनाज की भरमार होगी।”​—भजन 72:16.

  •   “यहोवा कहता है, ‘पीड़ितों को सताया जा रहा है, गरीब आहें भर रहे हैं, इसलिए अब मैं कदम उठाऊँगा।’”​—भजन 12:5. a

 बहुत जल्द परमेश्‍वर ऐसी सभी आर्थिक समस्याओं को मिटा देगा जिनसे लोगों को तकलीफें उठानी पड़ रही हैं। वह सिर्फ एक देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऐसा करेगा। लेकिन वह यह कैसे करेगा? जानने के लिए ये लेख पढ़ें, “क्या कभी ऐसी अर्थव्यवस्था होगी जिसमें सबकी ज़रूरतें पूरी होंगी?” (अँग्रेज़ी) और “क्या गरीबी को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है?

 पर बाइबल की मदद से हम आज भी बढ़ती महंगाई का सामना कर सकते हैं। वह कैसे? इसमें कुछ सुझाव दिए गए हैं कि हम कैसे सोच-समझकर पैसे खर्च कर सकते हैं। (नीतिवचन 23:4, 5; सभोपदेशक 7:12) ये सुझाव आपके भी बहुत काम आ सकते हैं! इस बारे में और जानने के लिए ये लेख पढ़ें, “पैसों के बारे में सोच-समझकर फैसले लें” और “कम पैसों में कैसे करें गुज़ारा?

a यहोवा, परमेश्‍वर का नाम है।​—भजन 83:18.