इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गुण नंबर 15

यकीन के साथ बोलिए

यकीन के साथ बोलिए

1 थिस्सलुनीकियों 1:5

क्या करना है: इस तरह बोलिए कि सुननेवाले जान सकें कि आप जो बोल रहे हैं, उस पर आपको पूरा यकीन है और वह बहुत ज़रूरी है।

कैसे करना है:

  • अच्छी तैयारी कीजिए। आप जो बतानेवाले हैं उसका अच्छा अध्ययन कीजिए ताकि आप समझ पाएँ कि खास मुद्दे क्या हैं और बाइबल उन्हें कैसे सही साबित करती है। सोचिए कि आप कैसे कम शब्दों में खास मुद्दे बता सकते हैं। ध्यान दीजिए कि आप जो बतानेवाले हैं, वह सुननेवालों के लिए कितनी अहमियत रखता है। पवित्र शक्‍ति के लिए प्रार्थना कीजिए।

  • ऐसे शब्द बोलिए जिनसे आपका यकीन ज़ाहिर हो। प्रकाशनों में लिखी बातें शब्द-ब-शब्द बताने के बजाय अपने शब्दों में बोलिए। ऐसे शब्द और वाक्य बोलिए कि सुननेवालों को एहसास हो कि आपको अपनी बात पर पूरा यकीन है।

  • इस तरह बोलिए जिससे ज़ाहिर हो कि आपको सच में यकीन है। इतना ऊँचा बोलिए कि लोगों को ठीक से सुनायी दे। जहाँ बुरा नहीं माना जाता, वहाँ दूसरों से नज़रें मिलाकर बात कीजिए।