जीएँ मसीहियों की तरह
ऐसा खज़ाना जो कभी न हो पुराना!
कई साल तक जनता के लिए प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिका के हर अंक में अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी जाती थी। लेकिन 2018 से एक अंक में एक ही विषय के बारे में बताया जाने लगा है। सन् 2018 से आयीं ये पत्रिकाएँ हमारे ‘प्रकाशनों के पिटारे’ में हैं, इसलिए प्रचार करते वक्त हम इन्हें दे सकते हैं। जब हम सफर करते हैं या खरीददारी करने के लिए निकलते हैं, तो हम कुछ पत्रिकाएँ अपने साथ रख सकते हैं। हालाँकि हम इन पत्रिकाओं से बाइबल अध्ययन नहीं कराते, मगर हो सकता है कि इन्हें पढ़कर किसी को परमेश्वर के बारे में जानने का मन करे।
एक व्यक्ति से बातचीत शुरू करने के बाद एक आयत पढ़िए, फिर किसी ऐसी पत्रिका के बारे में बताइए जिसका विषय उसे दिलचस्प लगे। जैसे, अगर उसके बच्चे हैं या वह किसी वजह से तनाव में है, तो आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “मैंने हाल ही में इस बारे में एक बहुत अच्छा लेख पढ़ा था। क्या मैं आपको वह दिखा सकता हूँ?” अगर वह उसे पढ़ना चाहता है, तो आप उसे वह पत्रिका दे सकते हैं या फिर ई-मेल या मैसेज के ज़रिए भेज सकते हैं। आप चाहें तो पहली मुलाकात में ही पत्रिका दे सकते हैं। हालाँकि हमारा मकसद सिर्फ पत्रिकाएँ देना नहीं है, लेकिन इस तरह हम उन लोगों को ढूँढ़ पाएँगे जो परमेश्वर के बारे में सीखना चाहते हैं और सही राह पर चलना चाहते हैं।—प्रेष 13:48.
2018
2019
2020
आप जहाँ रहते हैं, वहाँ लोगों को किन विषयों में रुचि है?