होशे 5:1-15

5  “याजको, सुनो,+इसराएल के घराने, ध्यान दे,राजा के घराने, सुन,तुम्हारा न्याय किया जाएगा,क्योंकि तुम मिसपा के लिए एक फंदा होऔर ताबोर पर बिछाया जाल हो।+   जो गिर गए हैं वे* बढ़-चढ़कर खून बहा रहे हैं,मैं उन सबको आगाह कर रहा हूँ।*   मैं एप्रैम को जानता हूँ,इसराएल मुझसे छिपा नहीं है। क्योंकि हे एप्रैम, तूने बदचलनी में हद कर दी है,इसराएल ने खुद को दूषित कर लिया है।+   उनके काम उन्हें अपने परमेश्‍वर की तरफ लौटने नहीं देते,क्योंकि उनमें वेश्‍या के काम करने की फितरत है+और वे यहोवा की कदर नहीं करते।   इसराएल के घमंड ने उसके खिलाफ गवाही दी है,+इसराएल और एप्रैम, दोनों ने अपने गुनाहों की वजह से ठोकर खायी है,उनके साथ यहूदा ने भी ठोकर खायी है।+   वे अपनी भेड़-बकरियों और मवेशियों को लेकर यहोवा की खोज करने निकले,मगर उसे पा नहीं सके। उसने खुद को उनसे दूर कर लिया है।+   उन्होंने यहोवा से गद्दारी की है,+क्योंकि वे परदेसी लड़कों के पिता बने हैं। अब एक महीने के अंदर उन्हें और उनके हिस्सों* को नाश कर दिया जाएगा।   गिबा में नरसिंगा फूँको,+ रामाह में तुरही फूँको!+ बेत-आवेन में युद्ध का ऐलान करो+—हे बिन्यामीन, हम तेरे पीछे-पीछे आते हैं!   हे एप्रैम, सज़ा के दिन तेरा ऐसा हश्र होगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा।+ मैंने ऐलान कर दिया है कि इसराएल के गोत्रों के साथ क्या होना तय है। 10  यहूदा के हाकिम उनके जैसे हैं जो सीमा-चिन्ह सरका देते हैं।+ मैं उन पर अपनी जलजलाहट पानी की तरह उँडेलूँगा। 11  एप्रैम पर ज़ुल्म किया जा रहा है, उसकी सज़ा उसे कुचल रही है,क्योंकि उसने अपने दुश्‍मन के पीछे-पीछे जाने की ठान ली थी।+ 12  इसलिए मैं एप्रैम के लिए कपड़-कीड़े जैसाऔर यहूदा के घराने के लिए सड़न जैसा था। 13  जब एप्रैम ने अपनी बीमारी और यहूदा ने अपना घाव देखा,तो एप्रैम अश्‍शूर गया+ और एक महान राजा के पास दूत भेजे। मगर वह राजा तुम्हें चंगा नहीं कर पाया,तुम्हारा घाव ठीक नहीं कर पाया। 14  मैं एप्रैम के लिए एक जवान शेर जैसाऔर यहूदा के घराने के लिए एक ताकतवर शेर जैसा बनूँगा। मैं खुद उनकी बोटी-बोटी कर दूँगा,+मैं उन्हें उठा ले जाऊँगा और कोई उन्हें मेरे पंजे से नहीं छुड़ाएगा।+ 15  मैं अपनी जगह लौट जाऊँगा और तब तक वहाँ रहूँगा जब तक कि वे अपने पाप का अंजाम नहीं भुगतते,फिर वे मेरी मंज़ूरी पाना चाहेंगे।+ जब वे संकट में होंगे तो मेरी खोज करेंगे।”+

कई फुटनोट

या “बागी।”
या “शिक्षा दूँगा।”
या “खेतों।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो