भजन 13:1-6

दाविद का सुरीला गीत। निर्देशक के लिए हिदायत। 13  हे यहोवा, तू कब तक मुझे भूला रहेगा? क्या सदा के लिए? कब तक मुझसे मुँह फेरे रहेगा?+   कब तक मैं चिंताओं से घिरा रहूँगा? कब तक मेरा दिल हर दिन रोता रहेगा? कब तक मेरा दुश्‍मन मुझे दबाता रहेगा?+   हे यहोवा, मेरे परमेश्‍वर, ज़रा मेरी तरफ देख और मुझे जवाब दे। मेरी आँखों की चमक लौटा दे ताकि मैं मौत की नींद न सो जाऊँ   और दुश्‍मन यह न कहे, “मैंने उसे हरा दिया!” ऐसा न हो कि मेरे गिरने पर विरोधी जश्‍न मनाएँ।+   मुझे तो तेरे अटल प्यार पर पूरा भरोसा है,+तू जो उद्धार दिलाता है उससे मेरा दिल मगन होगा।+   मैं यहोवा के लिए गीत गाऊँगा, उसने मुझे ढेरों आशीषें दी हैं।*+

कई फुटनोट

या “उसने मेरे साथ भलाई की है।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो