हमारे बारे में

यहोवा के साक्षी कौन हैं?

यहोवा के साक्षी, यह एक अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक संगठन है। हम इस दुनिया के बनानेवाले सबसे ताकतवर परमेश्‍वर यहोवा की उपासना करते हैं। (भजन 83:18; प्रकाशितवाक्य 4:11) हम मसीही हैं और मानते हैं कि यीशु मसीह परमेश्‍वर का बेटा है और उसके ज़रिए हमारी जान बचेगी। (यूहन्‍ना 3:16; प्रेषितों 4:10-12) हम जो भी मानते हैं वह बाइबल से होता है। (2 तीमुथियुस 3:16) हम चाहते हैं कि आप अपनी बाइबल साथ लें और इस वेबसाइट से जानें कि हम क्या मानते हैं।

हमारे बारे में और जानने के लिए यहोवा के साक्षी​​—हम कौन हैं? वीडियो देखिए।

आँकड़े

  • पूरी दुनिया में कितने यहोवा के साक्षी हैं?—90,43,460

  • यहोवा के साक्षियों की कितनी मंडलियाँ हैं?—1,18,767

  • कितने देशों और क्षेत्रों में यहोवा के साक्षी हैं?—240

  • यहोवा के साक्षी कितने लोगों को हर महीने मुफ्त में बाइबल सिखाते हैं?—74,80,146

  • 2024 में मसीह की मौत के स्मारक में कितने लोग हाज़िर हुए?—2,11,19,442

अलग-अलग देशों के आँकड़े

अकसर पूछे जानेवाले सवाल

यहोवा के साक्षी क्या मानते हैं?

जानिए कि 15 विषयों के बारे में हम क्या मानते हैं।

यहोवा के साक्षी जन्मदिन क्यों नहीं मनाते?

चार कारणों पर ध्यान दीजिए कि क्यों जन्मदिन मनाना परमेश्‍वर को मंज़ूर नहीं।

यहोवा के साक्षी इलाज के लिए खून क्यों नहीं चढ़वाते?

यहोवा के साक्षियों और इलाज के लिए खून ना लेने के बारे में लोगों को बहुत-सी गलतफहमियाँ हैं। हम क्यों ऐसा करते हैं, हमारे विश्‍वासों के बारे में जानिए।

क्या यहोवा के साक्षी मसीही हैं?

आइए देखें कि हम किस तरह उन धार्मिक समूहों से अलग हैं जो खुद को ईसाई या मसीही कहते हैं।

हमसे संपर्क करें

हम आपसे मिल सकते हैं

बाइबल से जुड़े किसी सवाल पर चर्चा कीजिए या यहोवा के साक्षियों के बारे में और जानिए।

सभा में आपका स्वागत है

हमारी सभाओं के बारे में जानिए। पता कीजिए कि आपके इलाके में किस जगह सभाएँ होती हैं।

यहोवा के साक्षियों से संपर्क करें

दुनिया-भर में हमारे शाखा दफ्तरों से संपर्क के लिए जानकारी।

शाखा दफ्तर और टूर के बारे में जानकारी

सबसे नज़दीकी शाखा दफ्तर ढूँढ़िए। पता कीजिए कि टूर में क्या देखने को मिलेगा।