आदतें और स्वभाव
जानिए कि एक ज़िम्मेदार इंसान बनने के लिए, आप खुद में कौन-सी अच्छी आदतें डाल सकते हैं और कौन-से अच्छे गुण बढ़ा सकते हैं।
भावनाएँ काबू में रखना
मैं कैसे अपनी भावनाओं पर काबू पाऊँ?
भावनाओं में उतार-चढ़ाव आना आम है, लेकिन कई जवान परेशान हो जाते हैं। खुशी की बात है कि आप अपनी भावनाओं को समझ सकते हैं और उन पर काबू पाना सीख सकते हैं।
अपनी बुरी भावनाओं पर काबू रखिए
आपकी भावनाएँ अचानक बदल सकती हैं। इनका सामना करने के लिए यह अभ्यास आपकी मदद करेगा।
गम की घटा, न रहेगी सदा
अगर आप बहुत ज़्यादा दुखी रहते हैं तो आप क्या कर सकते हैं?
मैं हमेशा यह सोचना कैसे छोड़ सकता हूँ कि मेरे साथ बुरा होगा?
इस लेख से आप जान पाएँगे कि आप सही सोच कैसे अपना सकते हैं।
गुस्से पर कैसे करें काबू
बाइबल में बताए ये 5 तरीके गुस्से पर काबू करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
चिंताओं का सामना कैसे करूँ?
छः बातों पर ध्यान दीजिए और जानिए कि चिंताएँ नुकसान देने के बजाय कब फायदेमंद हो सकती हैं।
कोई मुसीबत आ पड़े, तो उसका सामना कैसे करूँ?
दो नौजवान बताते हैं कि किस बात से उन्हें मुसीबत का सामना करने में मदद मिली।
अगर कुछ गलत करने का मन करे, तो खुद को कैसे रोकूँ?
तीन ज़रूरी कदम उठाएँ और गलत इच्छाओं पर काबू पाएँ।
लुभानेवाले हालात का विरोध कैसे करें?
लुभाए जाने पर विरोध करना ही एक आदमी और औरत की असली पहचान है। ऐसे छः कदम जो विरोध करने का आपका इरादा मज़बूत कर सकते हैं और आपको उस तनाव का शिकार होने से बचा सकते हैं, जो लुभाए जाने पर समझौता कर लेने से आता है।
वक्त और पैसा
समय का सही इस्तेमाल कैसे करें?
इस लेख में दिए पाँच सुझाव अपनाने से आप अपना कीमती समय बरबाद नहीं करेंगे।
टाल-मटोल करने की आदत से कैसे छुटकारा पाऊँ?
टाल-मटोल करने की आदत से छुटकारा पाने के कुछ सुझावों के बारे में पढ़िए।
नौजवान टाल-मटोल के बारे में क्या कहते हैं
कुछ नौजवानों से सुनिए कि टाल-मटोल करने के क्या नुकसान हैं और वक्त का सही इस्तेमाल करने के क्या फायदे।
फिज़ूल खर्च करने से कैसे बचूँ?
क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप बस कुछ देखने के लिए एक दुकान में गए और आपने एक महँगी चीज़ खरीद ली। अगर हाँ, तो इस लेख से आपको ज़रूर मदद मिलेगी।
सोच-समझकर पैसे खर्च कीजिए
यह अभ्यास करने से आप ज़रूरतों और ख्वाहिशों के बीच फर्क कर पाएँगे और देख पाएँगे कि कैसे दोनों चीज़ें आपके बजट में आ सकती हैं।
पैसों का सोच-समझकर इस्तेमाल करें
अगर आप अभी से पैसे बचाएँगे, तो आगे चलकर यही पैसा आपके काम आएगा!
अपनी शख्सियत निखारना
गलतियाँ होने पर मैं क्या करूँ?
हम सब गलतियाँ करते हैं लेकिन हर कोई इनसे सबक नहीं सीखता।
ईमानदार क्यों रहें?
क्या बेईमानी करने से ही कामयाबी मिलती है? जानिए कि ईमानदार होने से क्या फायदे होते हैं।
ईमानदार क्यों रहें?
क्या बेईमानी करनेवालों को फायदा नहीं होता?
बदलते हालात का सामना कैसे करें?
हालात बदलते ही हैं। ध्यान दीजिए कि कुछ नौजवानों ने उनकी ज़िंदगी में हुए बदलावों का सामना कैसे किया है।
क्या दूसरी भाषा सीखने का कोई फायदा है?
इसमें क्या मुश्किलें आएँगी? और क्या फायदा होगा?
छ: सुझाव अपनाएँ, भाषा सीखना आसान बनाएँ!
भाषा सीखने के लिए अभ्यास करना पड़ता है, इसमें वक्त और मेहनत लगती है। इस अभ्यास में दिए सुझाव अपनाने से दूसरी भाषा सीखना आपके लिए आसान हो सकता है।
क्या मैं घर छोड़ने के लिए तैयार हूँ?
यह ज़रूरी फैसला लेने से पहले इस लेख में दिए सवालों पर ध्यान दीजिए।
मेल-जोल
मेरे मुँह से हमेशा गलत बात क्यों निकलती है?
किन सलाहों को मानने से आप सोच-समझकर बात कर पाएँगे?
जब लोग मेरे बारे में गपशप करते हैं, तब मैं क्या करूँ?
आप ऐसी अफवाहों के बारे में क्या कर सकते हैं जिनसे आपको कोई नुकसान न हो या आपका नाम खराब न हो?
अगर मुझे कोई तंग करे, तो क्या करूँ?
तंग करनेवाले पर आपका बस नहीं है, मगर इस बात पर बस है कि आप सामनेवाले से क्या कहेंगे और क्या नहीं।
दिमाग लगाएँ, बदमाश भगाएँ
जानिए कि कुछ लोगों को क्यों तंग किया जाता है और आप कैसे बदमाशों का सामना कर सकते हैं।