इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गीत 101

एकता बनाए रखें

एकता बनाए रखें

(इफिसियों 4:3)

  1. 1. एकता के धागे में हमें,

    है पिरोया देखो याह ने।

    मोती हम हैं रंग-बिरंगे,

    साथ में सुंदर दिखते।

    प्यार की है ये माला,

    ना तोड़ें इसे।

    यीशु ने कहा था हम से,

    एक होके काम याह का करें।

    एकता है अनमोल हमारी,

    देती हमें खुशी।

  2. 2. एकता माँगें हम दुआ में,

    एकदिल, एक मन होके रहें,

    नाम हो रौशन याह का इससे,

    शांति और प्यार बढ़े।

    शांति देती ताज़गी,

    मन को ये भाती।

    प्यार सच्चा आपस में गर हो,

    रिश्‍ता और भी गहरा तब हो,

    पाएँगे हम याह से बरकत,

    बरसों-बरस तलक।