22-28 जुलाई
भजन 66-68
गीत 7 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)
1. यहोवा हर दिन हमारा बोझ उठाता है
(10 मि.)
यहोवा हमारी प्रार्थनाएँ सुनता है और उनका जवाब देता है (भज 66:19; प्र23.05 पेज 12 पै 15)
यहोवा खासकर उन लोगों का ध्यान रखता है, जो लाचार और बेसहारा हैं (भज 68:5; प्र11 4/1 पेज 31 पै 6; प्र09 10/1 पेज 21 पै 1)
यहोवा हर दिन हमारी मदद करता है (भज 68:19; प्र23.01 पेज 19 पै 17)
मनन के लिए: हम कैसे अपना बोझ यहोवा पर डाल सकते हैं?
2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न
(10 मि.)
-
भज 68:18—प्राचीन इसराएल में “आदमियों के रूप में तोहफे” कौन थे? (प्र06 6/1 पेज 10 पै 4)
-
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?
3. पढ़ने के लिए आयतें
(4 मि.) भज 66:1-20 (जी-जान गुण 11)
4. बातचीत शुरू करना
(3 मि.) घर-घर का प्रचार। घर-मालिक दूसरे देश या संस्कृति का है या दूसरी भाषा बोलता है। (प्यार पाठ 5 मुद्दा 3)
5. वापसी भेंट करना
(4 मि.) घर-घर का प्रचार। पिछली बार आपने घर-मालिक को जो ट्रैक्ट दिया था, उसी पर बातचीत आगे बढ़ाइए। (प्यार पाठ 9 मुद्दा 3)
6. बाइबल अध्ययन चलाना
(5 मि.) खुशी पाठ 15 पै 1 और मुद्दा 1-3 (जी-जान गुण 8)
गीत 102
7. क्या आप किसी का बोझ हलका कर सकते हैं?
(15 मि.) चर्चा।
मुश्किलों का सामना करते वक्त हम अकेले नहीं हैं। (2इत 20:15; भज 127:1) हमारा मददगार यहोवा हमारे साथ है। (यश 41:10) यहोवा किन तरीकों से हमारी मदद करता है? वह अपने वचन और संगठन के ज़रिए हमें राह दिखाता है। (यश 48:17) वह हमें अपनी पवित्र शक्ति देता है। (लूक 11:13) वह भाई-बहनों को भी उभारता है कि वे हमारी हिम्मत बँधाएँ और मदद करें। (2कुर 7:6) इसका मतलब है कि यहोवा हममें से किसी के भी ज़रिए दूसरे भाई-बहनों का बोझ हलका कर सकता है।
मसीही भाई-बहनों से प्यार करते रहिए—बुज़ुर्गों से वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:
-
एक बुज़ुर्ग मसीही का बोझ हलका करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
मसीही भाई-बहनों से प्यार करते रहिए—पूरे समय के सेवकों से वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:
-
एक पूरे समय के सेवक का बोझ हलका करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
मसीही भाई-बहनों से प्यार करते रहिए—परदेसियों से वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:
-
जो लोग मुश्किलों से गुज़रते हैं, उनका बोझ हलका करने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
8. मंडली का बाइबल अध्ययन
(30 मि.) गवाही दो अध्या. 13 पै 1-7, भाग 5 की एक झलक और पेज 103 पर बक्स