1-7 जुलाई
भजन 57-59
गीत 148 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)
राजा शाऊल और उसके आदमी, जब वे दाविद को पकड़ने में नाकाम हो जाते हैं
1. यहोवा विरोधियों की कोशिशें नाकाम कर देता है
(10 मि.)
दाविद को राजा शाऊल से छिपना पड़ा (1शम 24:3; भज 57, उपरिलेख)
यहोवा ने दाविद के विरोधियों की कोशिशें नाकाम कर दीं (1शम 24:7-10, 17-22; भज 57:3)
अकसर विरोधियों की कोशिशें नाकाम हो जाती हैं (भज 57:6; गवाही दो पेज 220-221 पै 14-15)
खुद से पूछिए: ‘जब मेरा विरोध किया जाता है, तो मैं कैसे दिखा सकता हूँ कि मुझे यहोवा पर भरोसा है?’—भज 57:2.
2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न
(10 मि.)
भज 57:7—दिल के अटल होने का क्या मतलब है? (प्र23.07 पेज 18-19 पै 16-17)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?
3. पढ़ने के लिए आयतें
(4 मि.) भज 59:1-17 (जी-जान गुण 12)
4. हार मत मानिए—पौलुस ने क्या किया?
(7 मि.) वीडियो दिखाइए, फिर प्यार पाठ 7 मुद्दा 1-2 पर चर्चा कीजिए।
5. हार मत मानिए—पौलुस की तरह हमें क्या करना है?
(8 मि.) प्यार पाठ 7 मुद्दा 3-5 और “ये भी देखें” पर चर्चा।
गीत 65
6. मंडली की ज़रूरतें
(15 मि.)
7. मंडली का बाइबल अध्ययन
(30 मि.) गवाही दो अध्या. 12 पै 1-6, पेज 96 पर बक्स