मत्ती के मुताबिक खुशखबरी 20:1-34
कई फुटनोट
अध्ययन नोट
दिहाड़ी पर काम करनेवाले मज़दूर लगाए: कुछ मज़दूरों को फसल की पूरी कटाई के दौरान काम पर लगाया जाता था, जबकि दूसरों को ज़रूरत के हिसाब से एक दिन के लिए काम पर लगाया जाता था।
दीनार: चाँदी का रोमी सिक्का जिसका वज़न करीब 3.85 ग्रा. था। इसके एक तरफ कैसर की सूरत बनी होती थी। जैसे यह आयत दिखाती है, यीशु के ज़माने में खेतों में काम करनेवाले मज़दूरों को आम तौर पर एक दिन 12 घंटे काम करने के लिए एक दीनार दिया जाता था।—शब्दावली और अति. ख14 देखें।
तीसरे घंटे के करीब: यानी सुबह करीब 9 बजे। पहली सदी के यहूदी मानते थे कि दिन के 12 घंटे होते हैं जो सूरज निकलने यानी सुबह करीब 6 बजे से शुरू होता है। (यूह 11:9) इस हिसाब से तीसरा घंटा सुबह करीब 9 बजे होता था, छठा घंटा दोपहर करीब 12 बजे और नौवाँ घंटा करीब 3 बजे होता था। उन दिनों घड़ियाँ नहीं होती थीं, इसलिए अंदाज़े से ही समय बताया जाता था।—यूह 1:39; 4:6; 19:14; प्रेष 10:3, 9.
छठे . . . घंटे के करीब: यानी दोपहर करीब 12 बजे।—मत 20:3 का अध्ययन नोट देखें।
नौवें घंटे के करीब: यानी दोपहर करीब 3 बजे।—मत 20:3 का अध्ययन नोट देखें।
11वें घंटे के करीब: यानी शाम करीब 5 बजे।—मत 20:3 का अध्ययन नोट देखें।
भलाई: या “दरियादिली।” यह आयत दिखाती है कि दरियादिल होने की वजह से ही एक इंसान भलाई करता है।
तुझे जलन हो रही है: शा., “तेरी आँख दुष्ट है।” जिस यूनानी शब्द का अनुवाद “जलन” किया गया है उसका शाब्दिक मतलब है, “बुरा; दुष्ट।” (मत 6:23 का अध्ययन नोट देखें।) शब्द “आँख” यहाँ लाक्षणिक तौर पर इस्तेमाल हुआ है जिसका मतलब है, एक व्यक्ति के इरादे, स्वभाव या भावनाएँ।—मर 7:22, फु. में दिए शब्द, “ईर्ष्या से भरी आँख” से तुलना करें।
जब वे . . . जा रहे थे: कुछ हस्तलिपियों के मुताबिक, यीशु यरूशलेम जानेवाला था, मगर यहाँ जो लिखा है, उसका और भी ठोस आधार हस्तलिपियों में पाया जाता है।
यरूशलेम जा रहे थे: यरूशलेम समुद्र-तल से करीब 2,500 फुट (750 मी.) की ऊँचाई पर था, इसलिए इन शब्दों का अनुवाद “ऊपर यरूशलेम जा रहे थे” भी किया जा सकता है। यीशु और उसके चेले यरदन घाटी से ऊपर चढ़ रहे थे (मत 19:1 का अध्ययन नोट देखें), जिसका सबसे निचला हिस्सा समुद्र-तल से करीब 1,300 फुट (400 मी.) नीचे है। इसलिए उन्हें यरूशलेम जाने के लिए करीब 3,330 फुट (1,000 मी.) ऊपर चढ़कर जाना था।
इंसान का बेटा: मत 8:20 का अध्ययन नोट देखें।
काठ पर लटकाकर मार डालें: या “खंभे पर लटका दें।” यूनानी क्रिया स्टौरोऊ मसीही यूनानी शास्त्र में 40 बार आयी है और इस आयत में पहली बार इस्तेमाल हुई है। इस क्रिया की यूनानी संज्ञा स्टौरोस है जिसका अनुवाद “यातना का काठ” किया गया है। (मत 10:38; 16:24; 27:32 के अध्ययन नोट और शब्दावली में “काठ”; “यातना का काठ” देखें।) सेप्टुआजेंट में यही क्रिया एस 7:9 में इस्तेमाल हुई है, जहाँ हामान को करीब 65 फुट (20 मी.) ऊँचे काठ पर लटकाने का आदेश दिया गया है। प्राचीन यूनानी भाषा में इस क्रिया का मतलब है, “बल्लियाँ गाड़कर या तो बाड़ा बाँधना या सुरक्षा के लिए आड़ बनाना।”
जब्दी की पत्नी: यानी प्रेषित याकूब और यूहन्ना की माँ। मरकुस के ब्यौरे के मुताबिक याकूब और यूहन्ना ने यीशु से गुज़ारिश की। (मर 10:35) ज़ाहिर है कि गुज़ारिश उन दोनों की ही थी, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्होंने अपनी माँ सलोमी से कहा। सलोमी शायद यीशु की मौसी थी।—मत 27:55, 56; मर 15:40, 41; यूह 19:25.
झुककर प्रणाम किया: या “दंडवत किया; घुटने टेककर आदर किया।”—मत 8:2; 18:26 के अध्ययन नोट देखें।
एक तेरे दाएँ और दूसरा तेरे बाएँ: मर 10:37 का अध्ययन नोट देखें।
तुम नहीं जानते कि तुम क्या माँग रहे हो: यहाँ यूनानी क्रियाएँ बहुवचन में इस्तेमाल हुई हैं। इस बात से और संदर्भ से पता चलता है कि यीशु अब दोनों बेटों से बात कर रहा था, न कि उनकी माँ से।—मर 10:35-38.
वह प्याला पी सकते हो: बाइबल में अकसर “प्याला” लाक्षणिक तौर पर इस्तेमाल हुआ है जिसका मतलब है, एक व्यक्ति के लिए परमेश्वर की मरज़ी या उसका “तय हिस्सा।” (भज 11:6; 16:5; 23:5) यहाँ ‘प्याला पीने’ का मतलब है, परमेश्वर की मरज़ी पूरी करना। और उसकी मरज़ी सिर्फ यह नहीं थी कि यीशु को तड़पाया जाए और परमेश्वर की निंदा करने के झूठे इलज़ाम में मार डाला जाए बल्कि उसे ज़िंदा करके स्वर्ग में अमर जीवन दिया जाना भी शामिल था।
लोगों पर हुक्म चलाते हैं: मर 10:42 का अध्ययन नोट देखें।
सेवक: बाइबल में अकसर यूनानी शब्द दीआकोनोस का मतलब होता है, ऐसा व्यक्ति जो नम्र होकर दूसरों की सेवा करने में लगा रहता है। यह शब्द मसीह (रोम 15:8), मसीह के सेवकों (1कुर 3:5-7; कुल 1:23), सहायक सेवकों (फिल 1:1; 1ती 3:8), घर के सेवकों (यूह 2:5, 9) और सरकारी अधिकारियों (रोम 13:4) के लिए इस्तेमाल हुआ है।
सेवा करवाने नहीं, बल्कि सेवा करने: मत 20:26 का अध्ययन नोट देखें।
फिरौती: यूनानी शब्द लीट्रॉन (यूनानी क्रिया लीयो से निकला जिसका मतलब है, “छोड़ना; रिहा करना”) का इस्तेमाल यूनानी लेखकों ने उस रकम को बताने के लिए किया जो कैदियों, गुलामों या युद्ध के बंदियों को छुड़ाने के लिए दी जाती थी। यह शब्द मसीही यूनानी शास्त्र में दो जगह आता है, एक यहाँ और दूसरा मर 10:45 में। इससे जुड़ा एक शब्द है, ऐंटीलीट्रॉन जो 1ती 2:6 में आता है और जिसका अनुवाद है, “फिरौती का बराबर दाम।” इससे जुड़े दूसरे शब्द हैं: लीट्रॉऊमाइ जिसका मतलब है, “छुड़ाना; छुटकारा दिलाना; फिरौती देना” (तीत 2:14; फु.; 1पत 1:18; फु.) और अपोलीट्रॉसिस जिसका अनुवाद अकसर ‘फिरौती देकर छुड़ाना या छुटकारा दिलाना’ किया गया है (इफ 1:7; कुल 1:14; इब्र 9:15; 11:35; रोम 3:24; 8:23)।—शब्दावली देखें।
जान: यूनानी शब्द साइखी।—शब्दावली में “जीवन” देखें।
यरीहो: यरीहो पहला कनानी शहर था जिस पर इसराएलियों ने कब्ज़ा किया था। यह शहर यरदन नदी के पश्चिम में था। (गि 22:1; यह 6:1, 24, 25) यीशु के दिनों में इस पुराने शहर से करीब 2 कि.मी. (करीब 1 मील) दूर दक्षिण में एक और यरीहो शहर था जिसे रोमी लोगों ने बनाया था। शायद यही वजह है कि इस घटना के बारे में लूक 18:35 में लिखा है, यीशु “यरीहो पहुँचनेवाला था,” जबकि मत्ती ने लिखा कि यीशु यरीहो से बाहर जा रहा था। इसलिए जब वह पुराने यरीहो से नए यरीहो जा रहा था या फिर नए यरीहो से पुराने यरीहो शहर आ रहा था तब शायद उसने चमत्कार करके अंधों को ठीक किया था।—अति. ख4 और ख10 देखें।
दो अंधे: मरकुस और लूका ने एक अंधे आदमी की बात की। ज़ाहिर है कि उनका ध्यान सिर्फ बरतिमाई पर था, जिसका नाम मरकुस के ब्यौरे में बताया गया है। (मर 10:46; लूक 18:35) लेकिन मत्ती ने इस बात पर ज़्यादा ध्यान दिया कि कितने अंधे आदमी थे।
दाविद के वंशज: दो अंधे आदमियों ने यीशु को ‘दाविद का वंशज’ कहकर सबके सामने कबूल किया कि वही मसीहा है।—मत 1:1, 6; 15:25 के अध्ययन नोट देखें।
वह तड़प उठा: या “उसने करुणा महसूस की।”—मत 9:36 का अध्ययन नोट देखें।
तसवीर और ऑडियो-वीडियो

कुछ बाज़ार सड़क पर लगते थे, जैसे यहाँ चित्र में दिखाया गया है। दुकानदार इतना सामान लगा देते थे कि रास्ता जाम हो जाता था। आस-पास के लोग बाज़ार से घरेलू सामान, मिट्टी के बरतन, काँच की महँगी चीज़ें और ताज़ी साग-सब्ज़ियाँ भी खरीदते थे। उस ज़माने में फ्रिज नहीं होते थे, इसलिए लोगों को खाने-पीने की चीज़ें खरीदने हर दिन बाज़ार जाना होता था। बाज़ार में लोगों को व्यापारियों या दूसरी जगहों से आए लोगों से खबरें भी मिल जाती थीं, यहाँ बच्चे खेलते थे और बेरोज़गार लोग इंतज़ार करते थे कि कोई उन्हें काम दे। बाज़ार में यीशु ने बीमारों को ठीक किया और पौलुस ने लोगों को प्रचार किया। (प्रेष 17:17) लेकिन घमंडी शास्त्रियों और फरीसियों को ऐसी सार्वजनिक जगहों पर लोगों की नज़रों में छाना और उनसे नमस्कार सुनना अच्छा लगता था।

सबसे खतरनाक कोड़े को फ्लैगेलम कहा जाता था। इसमें एक हत्था होता था जिसमें कई रस्सियाँ या गुथी हुई चमड़े की पट्टियाँ लगी होती थीं। इन पट्टियों में नुकीली हड्डियाँ या धातु के टुकड़े लगाए जाते थे ताकि इनकी मार और भी दर्दनाक हो।