गिनती 34:1-29

34  यहोवा ने मूसा से यह भी कहा,  “इसराएलियों को ये हिदायतें देना: ‘कनान देश का इलाका,+ जो तुम्हें विरासत में दिया जाएगा, उसकी सरहदें ये हैं:+  दक्षिण में तुम्हारे देश की सरहद एदोम के पास सिन वीराने से शुरू होगी। और दक्षिण-पूर्व में यह सरहद लवण सागर* के छोर से शुरू होगी।+  फिर यह सरहद अकराबीम की चढ़ाई+ की दक्षिण की ओर पहुँचकर मुड़ेगी और सिन तक जाएगी और वहाँ से कादेश-बरने+ के दक्षिणी हिस्से तक जाएगी। और हसर-अद्दार+ तक बढ़कर असमोन तक जाएगी।  फिर असमोन से यह सरहद मिस्र घाटी* की तरफ मुड़ेगी और दूर महासागर* तक जाकर खत्म होगी।+  पश्‍चिम में तुम्हारे देश की सरहद महासागर* का तट होगी। यही तुम्हारे देश की पश्‍चिमी सरहद होगी।+  उत्तर में तुम्हारे देश की सरहद यह होगी: तुम महासागर से लेकर होर पहाड़ तक अपनी सरहद बाँधना।  फिर होर पहाड़ से लेबो-हमात* तक सरहद बाँधना।+ यह सरहद आगे दूर सदाद तक जाएगी।+  फिर वहाँ से आगे जिप्रोन तक जाएगी और हसर-एनान में जाकर खत्म होगी।+ यही तुम्हारे देश की उत्तरी सरहद होगी। 10  इसके बाद तुम पूरब की सरहद हसर-एनान से शपाम तक बाँधना। 11  यह सरहद शपाम से रिबला तक जाएगी जो ऐन के पूरब में है। फिर यह सरहद नीचे जाएगी और किन्‍नेरेत झील*+ की पूर्वी ढलान से होकर गुज़रेगी। 12  यह सरहद यरदन की तरफ जाएगी और फिर लवण सागर तक जाकर खत्म होगी।+ यही तुम्हारे देश का इलाका+ और उसके चारों तरफ की सरहदें हैं।’” 13  तब मूसा ने इसराएलियों को यह हिदायत दी, “यह तुम्हारे देश का इलाका है और जैसे यहोवा ने आज्ञा दी है, तुम चिट्ठियाँ डालकर इसकी ज़मीन साढ़े नौ गोत्रों में बाँट देना,+ 14  क्योंकि रूबेन के वंशजों और गाद के वंशजों के गोत्रों ने अपने पिता के कुल के मुताबिक और मनश्‍शे के आधे गोत्र ने अपनी विरासत की ज़मीन पहले ही ले ली है।+ 15  इन ढाई गोत्रों ने यरीहो के सामने यरदन के पूरब में यानी जहाँ सूरज उगता है, वहाँ के इलाके में अपनी-अपनी विरासत की ज़मीन पहले ही ले ली है।”+ 16  यहोवा ने मूसा से यह भी कहा, 17  “एलिआज़र+ याजक और नून का बेटा यहोशू+ देश की ज़मीन का बँटवारा करके तुम लोगों के अधिकार में कर देंगे। 18  इसके अलावा, तुम हर गोत्र से एक प्रधान लेना जो ज़मीन का बँटवारा करने में तुम्हारी मदद करेंगे।+ 19  इन प्रधानों के नाम ये हैं: यहूदा गोत्र+ से यपुन्‍ने का बेटा कालेब,+ 20  शिमोन के बेटों के गोत्र+ से अम्मीहूद का बेटा शिमूएल, 21  बिन्यामीन गोत्र+ से किसलोन का बेटा एलीदाद, 22  दान के बेटों के गोत्र+ से योग्ली का बेटा प्रधान बुक्की, 23  यूसुफ के बेटे+ मनश्‍शे के बेटों के गोत्र+ से एपोद का बेटा प्रधान हन्‍नीएल, 24  एप्रैम के बेटों के गोत्र+ से शिप्तान का बेटा प्रधान कमूएल, 25  जबूलून के बेटों के गोत्र+ से परनाक का बेटा प्रधान एलीसापान, 26  इस्साकार के बेटों के गोत्र+ से अज्जान का बेटा प्रधान पलतीएल, 27  आशेर के बेटों के गोत्र+ से शलोमी का बेटा प्रधान अहीहूद और 28  नप्ताली के बेटों के गोत्र+ से अम्मीहूद का बेटा प्रधान पदहेल।” 29  यहोवा ने इन्हीं आदमियों को आज्ञा दी कि वे कनान देश की ज़मीन इसराएलियों में बाँट दें।+

कई फुटनोट

यानी मृत सागर।
शब्दावली देखें।
यानी भूमध्य सागर।
यानी भूमध्य सागर।
या “हमात के प्रवेश।”
यानी गन्‍नेसरत झील या गलील झील।

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो