प्रहरीदुर्ग जुलाई 2015 | क्या अंत करीब है?

क्या आपने कभी किसी को ऐसा कहते सुना है कि “यह दुनिया खत्म होनेवाली है”? इस बारे में सोचकर क्या आपको चिंता होने लगती है?

पहले पेज का विषय

दुनिया का अंत—इसका क्या मतलब है?

क्या आप जानते थे कि पवित्र शास्त्र में अंत की जो तसवीर पेश की गयी है, वह तबाही की नहीं, बल्कि खुशहाली की है

पहले पेज का विषय

क्या अंत करीब है?

इस सवाल का जवाब जानने के लिए अंत की निशानी के बारे में बाइबल में दी भविष्यवाणी के चार पहलुओं पर ध्यान दीजिए।

पहले पेज का विषय

आप भी अंत से बच सकते हैं!

लेकिन कैसे? अभी से सामान इकट्ठा करना शुरू कर देने से या दूसरी तैयारियों में जुट जाना से?

क्या आप जानते थे?

क्या पुराने ज़माने की चीज़ों से पवित्र शास्त्र में दर्ज़ बातें सही साबित होती हैं? बाइबल में ज़िक्र किए गए देशों से शेर कब से खत्म होने लगे?

पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी

मैंने जाना कि यहोवा दयालु है और माफ करनेवाला है

नॉरमंड पेल्टये के लिए लोगों को धोखा देना नशे की तरह था। लेकिन जब उसने बाइबल की एक आयत पढ़कर उसकी आँखों में आँसू आ गए।

उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए

“क्या मैं परमेश्वर की जगह पर हूँ?”

क्या आपके पारिवारिक रिश्तों में जलन, बगावत या नफरत की वजह से दरार आयी है? अगर हाँ, तो आप यूसुफ की कहानी से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब

आप बच्चों को ज़िम्मेदार कैसे बना सकते हैं?