प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण फरवरी 2013
यही है हमारी आध्यात्मिक विरासत
यहोवा ने इंसानों और अपने लोगों की खातिर जो किया है उस पर गौर कीजिए और आध्यात्मिक विरासत के लिए अपनी कदर बढ़ाइए।
क्या आप हमारी आध्यात्मिक विरासत की कदर करते हैं?
हमारी आध्यात्मिक विरासत के बारे में जानने और उसकी कदर करने से वफादार बने रहने का आपका इरादा मज़बूत होगा।
सम्राट के अंगरक्षक-दल को गवाही मिली
पौलुस ने हर मौके पर गवाही दी। जानिए कि उसकी मिसाल हमें किस तरह हर मौके पर गवाही देने का बढ़ावा देती
यहोवा की घाटी में बने रहकर हिफाज़त पाइए
हिफाज़त पाने की घाटी क्या है और यहोवा के उपासक उसमें हिफाज़त कैसे पा सकते हैं?
अपने दिल के इरादों से खबरदार रहिए
कभी-कभी हमारा दिल हमारे गलत काम को जायज़ ठहराता है। क्या बात हमारी मदद करेगी ये जानने में कि हमारे दिल में क्या है?
कोई भी बात आपको महिमा पाने से रोक न सके
आपको परमेश्वर से महिमा कैसे मिल सकती है? इसे पाने से क्या बात आपको रोक सकती है?
वह कैफा के परिवार से थी
मिरियम की अस्थि-पेटी इस बात का सबूत है कि बाइबल ऐसे लोगों की बात करती है जो वाकई इस धरती पर जीए थे।
अतीत के झरोखे से
‘कभी न भुलानेवाला ड्रामा’ सही समय पर आया
जानिए किस तरह नए “क्रिएशन ड्रामा” से जर्मनी में साक्षियों को, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अपने विश्वास की परीक्षा का सामना करने में मदद मिली।