इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या इसे रचा गया था?

बारटेल्ड गोड विट की दिशा पता लगाने की काबिलीयत

बारटेल्ड गोड विट की दिशा पता लगाने की काबिलीयत

बारटेल्ड गोड विट जिस तरीके से प्रवास करती है, वह सचमुच कमाल का है! दुनिया में शायद ही कोई दूसरी चिड़िया इस तरह प्रवास करती हो। गोड विट 7,000 मील (11,000 किलोमीटर) की दूरी बिना रुके करीब 8 दिन में तय करती है।

गौर कीजिए: खोजकर्ता मानते हैं कि कुछ किस्म की चिड़ियाँ, पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की मदद से पता लगा पाती हैं कि उन्हें किस दिशा में प्रवास करना है। यह ऐसा है मानो उनके दिमाग में किसी ने दिशा यंत्र (कंपस) बैठा दिया हो। इसके अलावा मुमकिन है कि गोड विट दिन के वक्‍त सूरज की मदद से और रात में तारों की मदद से दिशा का पता लगाती है। यह भी देखने में आया है कि गोड विट आनेवाले तूफान को भाँप सकती है और इस वजह से वह उस दिशा में बहनेवाली हवा का फायदा उठा पाती है जिस दिशा में उसे जाना होता है। फिर भी, यह चिड़िया जिस हैरतअंगेज़ तरीके से अपना सफर तय करती है, उसकी बारीकियाँ जानकर विशेषज्ञ दाँतों तले उँगली दबा लेते हैं। एक जीव-वैज्ञानिक बॉब गिल कहते हैं: “मैं 20 सालों से इन चिड़ियों के बारे में खोजबीन कर रहा हूँ, लेकिन आज भी इनके बारे में अध्ययन करने पर मेरा मुँह खुला-का-खुला रह जाता है।”

आपको क्या लगता है? बारटेल्ड गोड विट में दिशा पता लगाने की जो काबिलीयत है, क्या यह उसे विकासवाद की बदौलत मिली या क्या इसे रचा गया था? ◼ (g13-E 01)