प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण दिसंबर 2019
इस अंक में 3 फरवरी से 1 मार्च, 2020 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।
अध्ययन लेख 49
काम और आराम का “एक समय होता है”
इस लेख में इसराएलियों को दिए गए सब्त के नियम के बारे में समझाया गया है, जिसे वे हर हफ्ते मानते थे। इस बारे में जानने से हम खुद की जाँच कर पाएँगे कि क्या काम और आराम के बारे में हमारा नज़रिया सही है।
अध्ययन लेख 50
यहोवा ने किया आपके छुटकारे का इंतज़ाम
पुराने ज़माने में छुटकारे का इंतज़ाम हमें याद दिलाता है कि यहोवा ने हमारे छुटकारे के लिए भी एक इंतज़ाम किया है।
आपने पूछा
कानून के मुताबिक, अगर कोई आदमी “खेत या मैदान में” एक ऐसी लड़की को पकड़ लेता, जिसकी सगाई हो चुकी थी और उसके चिल्लाने के बावजूद वह उसका बलात्कार करता, तो लड़की व्यभिचार की दोषी नहीं मानी जाती, जबकि आदमी दोषी माना जाता। ऐसा क्यों?
आपने पूछा
जब शैतान ने हव्वा से कहा कि वह अच्छे-बुरे के ज्ञान के पेड़ का फल खाकर नहीं मरेगी, तो क्या वह अमर आत्मा की शिक्षा की बात कर रहा था, जो आज चारों तरफ फैली हुई है?
अध्ययन लेख 51
आप यहोवा को कितनी अच्छी तरह जानते हैं?
यहोवा को जानने का क्या मतलब है? हम मूसा और राजा दाविद से यहोवा के साथ अच्छी दोस्ती करने के बारे में क्या सीख सकते हैं?
अध्ययन लेख 52
माता-पिताओ—बच्चों को यहोवा से प्यार करना सिखाइए
माता-पिता अपने बच्चों को यहोवा से प्यार करना और उसकी सेवा करना कैसे सिखा सकते हैं?
“हर बात के लिए धन्यवाद” दीजिए
जब हम हर दिन दूसरों का धन्यवाद करते हैं, तो हमें खुशी मिलती है। ऐसा कहने के कई कारण हैं।
क्या आपको याद है?
क्या आपने हाल की प्रहरीदुर्ग पत्रिकाएँ पढ़ी हैं और उनका मज़ा लिया है? देखिए कि क्या आपको वे बातें याद हैं।
विषयों की सूची—प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! 2019
प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! 2019 में आए लेखों के विषयों के मुताबिक सूची।