यहोवा के दोस्त बनो

मेहमान-नवाज़ी करो

मेहमान-नवाज़ी करो

इस एक्टिविटी के ज़रिए अपने परिवार की मदद कीजिए ताकि आप सब मेहमान-नवाज़ी कर पाएँ।

माता-पिताओ, अपने बच्चों के साथ मिलकर रोमियों 12:13 पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए।

इस पेज को डाउनलोड करके प्रिंट कीजिए।

वीडियो देखने के बाद, नीचे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए और सोचिए कि आपका परिवार मेहमान-नवाज़ी कैसे कर सकता है। अपने बच्चों की मदद कीजिए कि वे बिस्किट के आकारवाले कार्ड को काटकर उस पर ड्रॉइंग करें या फिर उस पर कुछ लिखकर किसी दोस्त को दें।