पाठ 9
सभाओं की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
कम्बोडिया
युक्रेन
अगर आप यहोवा के साक्षियों के साथ बाइबल अध्ययन कर रहे हैं, तो शायद आप हर अध्ययन से पहले जानकारी को पढ़ने की कोशिश करते होंगे। उसी तरह, मंडली की सभाओं की पहले से तैयारी करना अच्छा होता है। क्योंकि तब हमें उनसे ज़्यादा-से-ज़्यादा फायदा मिलता है। और अच्छी तैयारी के लिए एक अच्छा शेड्यूल होना ज़रूरी है।
तय कीजिए कि आप कब और कहाँ अध्ययन करेंगे। आप किस समय ध्यान लगाकर पढ़ाई कर पाते हैं? सुबह-सुबह काम शुरू करने से पहले? या रात को, जब आपके बच्चे सो जाते हैं? भले ही आप ज़्यादा समय तक अध्ययन न कर पाएँ, मगर तय कीजिए कि आप कितनी देर तक पढ़ाई करेंगे। और कोशिश कीजिए कि कोई भी बात आपके अध्ययन के आड़े न आए। ऐसी जगह चुनिए जहाँ शोर-शराबा न हो और रेडियो, टीवी और सेल फोन जैसी ध्यान भटकानेवाली चीज़ों को बंद कर दीजिए। अध्ययन से पहले प्रार्थना करने से आपको मदद मिलेगी कि आप इस दौरान अपनी चिंताओं के बारे में न सोचें, ताकि आप परमेश्वर के वचन पर पूरा ध्यान लगा पाएँ।—फिलिप्पियों 4:6, 7.
जवाबों पर निशान लगाइए और हिस्सा लेने की तैयारी कीजिए। किसी भी लेख या अध्याय की तैयारी करने के लिए सबसे पहले उस पर एक सरसरी नज़र डालिए। उसके शीर्षक पर ध्यान दीजिए, फिर देखिए कि हर उपशीर्षक का मूल-विषय के साथ क्या ताल्लुक है। उसमें दी तसवीरों को गौर से देखिए और लेख या अध्याय के आखिर में दिए सवालों पर ध्यान दीजिए। सरसरी नज़र डालने के बाद, एक-एक पैराग्राफ पढ़िए और उसके नीचे दिए सवालों के जवाब ढूँढ़ने की कोशिश कीजिए। जिन आयतों के हवाले दिए गए हैं, उन्हें बाइबल से पढ़िए और देखिए कि उन आयतों का दी जानकारी से क्या संबंध है। (प्रेषितों 17:11) सवालों के जवाब मिलने पर पैराग्राफ के खास शब्दों पर निशान लगाइए, ताकि उन्हें देखते ही आपको जवाब याद आ जाए। फिर सभा में अगर आप चाहें तो हाथ उठाकर अपने शब्दों में छोटा-सा जवाब दे सकते हैं।
सभाओं में हर हफ्ते जिन अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाती है, उनकी तैयारी करने से आप नयी-नयी बातें सीख पाएँगे और अपने ज्ञान के “खज़ाने” को और बढ़ा पाएँगे।—मत्ती 13:51, 52.
-
सभाओं की तैयारी करने के लिए आप कैसा शेड्यूल बना सकते हैं?
-
सभाओं में जवाब देने के लिए आप किस तरह तैयारी कर सकते हैं?