इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 11

हम बड़े सम्मेलनों में क्यों हाज़िर होते हैं?

हम बड़े सम्मेलनों में क्यों हाज़िर होते हैं?

मेक्सिको

जर्मनी

बोत्सवाना

निकारागुआ

इटली

इन हँसते-मुसकुराते चेहरों को देखिए। क्या आप जानते हैं, वे इतने खुश क्यों हैं? क्योंकि वे हमारे सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए हैं। पुराने ज़माने में परमेश्‍वर ने अपने लोगों को आज्ञा दी थी कि वे साल में तीन बार बड़ी सभाओं के लिए इकट्ठा हों। (व्यवस्थाविवरण 16:16) उनकी तरह आज हम भी बड़े समूहों में इकट्ठा होने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। हर साल हमारे सामने ऐसे तीन मौके आते हैं: एक-एक दिन के दो सर्किट सम्मेलन और तीन दिन का क्षेत्रीय अधिवेशन। इन सभाओं से हमें क्या फायदे होते हैं?

ये हमें अपनी मसीही बिरादरी के और भी करीब लाते हैं। जिस तरह इसराएलियों को “सभाओं” में इकट्ठा होकर यहोवा की स्तुति करने से खुशी मिलती थी, उसी तरह हम भी खास मौकों पर अपने भाइयों के साथ परमेश्‍वर की उपासना करने से फूले नहीं समाते। (भजन 26:12, फुटनोट; 111:1) इन सम्मेलनों में हमें दूसरी मंडलियों, यहाँ तक कि दूसरे देशों से आए साक्षियों से मिलने और उनसे बातें करने का मौका मिलता है। इसके अलावा, जब हम दोपहर को सम्मेलन की जगह पर साथ खाना खाते हैं, तब भी हम अपने भाई-बहनों से दोस्ती कर पाते हैं। (प्रेषितों 2:42) इन सम्मेलनों में हम खुद वह प्यार महसूस कर पाते हैं, जो पूरी दुनिया में हमारे “भाइयों की सारी बिरादरी” को एकता में बाँधे हुए है।—1 पतरस 2:17.

ये हमें अपने मसीही जीवन में तरक्की करते जाने में मदद देते हैं। बड़ी सभाओं में इकट्ठा होने से इसराएलियों को यह फायदा भी हुआ कि वे शास्त्र की बातें “समझ” पाए क्योंकि वहाँ उन्हें खुलकर उनका मतलब बताया जाता था। (नहेमायाह 8:8, 12) आज हमें भी सम्मेलनों में बाइबल की बातें सिखायी और समझायी जाती हैं। हर कार्यक्रम का विषय बाइबल के एक वचन पर आधारित होता है। कार्यक्रम में दिलचस्प भाषण और परिचर्चाएँ पेश की जाती हैं, साथ ही रोज़मर्रा ज़िंदगी के अलग-अलग हालात पर प्रदर्शन दिखाए जाते हैं। इनसे हम सीखते हैं कि हम अपनी ज़िंदगी में परमेश्‍वर की मरज़ी कैसे पूरी करें। जब हम उन लोगों के अनुभव सुनते हैं, जो आज इन मुश्‍किल समयों में चुनौतियों का सामना करते हुए मसीही स्तरों के मुताबिक जी रहे हैं, तो हमारा हौसला बढ़ता है। क्षेत्रीय अधिवेशनों में दिखाए जानेवाले नाटक, बाइबल के वाकयों को हमारे लिए और भी असल बना देते हैं और हम उनसे बहुत-सी व्यावहारिक बातें सीख पाते हैं। हर सम्मेलन में उन लोगों के लिए बपतिस्मे का इंतज़ाम किया जाता है, जो परमेश्‍वर को किया अपना समर्पण सब पर ज़ाहिर करना चाहते हैं।

  • सम्मेलन हमारे लिए खुशी के मौके क्यों होते हैं?

  • सम्मेलन में हाज़िर होने से आपको क्या फायदे हो सकते हैं?