लेप्टौन लेप्टौन जिस ज़माने में मसीही यूनानी शास्त्र लिखा गया था, उस ज़माने में यह यहूदियों का सबसे छोटा सिक्का था जो ताँबे और काँसे का बना था। बाइबल के कई अनुवादों में इसे “दमड़ी” कहा गया है। (मर 12:42, फु.; लूक 21:2, फु.)—अति. ख14 देखें। पिछला अगला प्रिंट करें दूसरों को भेजें दूसरों को भेजें लेप्टौन शब्दावली लेप्टौन हिंदी लेप्टौन