सवाल 7

अगर कोई मुझे सेक्स के लिए कहे तो क्या करूँ?

अगर कोई मुझे सेक्स के लिए कहे तो क्या करूँ?

यह जानना क्यों ज़रूरी है?

आप जो भी फैसला लेंगे उसका असर आपके आनेवाले कल पर पड़ेगा।

आप क्या करते?

ज़रा सोचिए: हीथर को माइक से मिले सिर्फ दो महीने हुए हैं। मगर उसे लगता है जैसे वह उसे बरसों से जानती है। वे हर समय एक-दूसरे को मैसेज करते रहते हैं, घंटों-घंटों फोन पर बात करते हैं और एक-दूसरे को इतने अच्छे-से जान गए हैं कि बिना कुछ बोले ही एक-दूसरे की बात समझ लेते हैं! मगर अब माइक बातचीत के अलावा कुछ और भी चाहता है।

पिछले दो महीनों में हीथर और माइक ने सिर्फ एक-दूसरे का हाथ पकड़ा है और एक-दूसरे को किस किया है। लेकिन हीथर इससे ज़्यादा कुछ नहीं चाहती। पर वह माइक को खोना भी नहीं चाहती। माइक की नज़र में हीथर दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है, उसकी छोटी-छोटी बात भी माइक के लिए बहुत मायने रखती है। वह मन-ही-मन कहती है, ‘हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया है . . .।’

अगर आपकी उम्र डेटिंग के लायक है और आप हीथर की जगह होते तो क्या करते?

थोड़ा रुककर सोचिए!

सेक्स, शादीशुदा लोगों के लिए परमेश्‍वर की तरफ से एक तोहफा है। शादी से पहले सेक्स करके उस तोहफे की बेकदरी मत कीजिए। यह ऐसा है मानो, किसी ने आपको तोहफे में एक खूबसूरत टी-शर्ट दी और आप उससे शीशा पोंछने लगे

अगर आप पेड़ से कूदें या चिड़ियाँ की तरह उड़ने की कोशिश करें तो आपको उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। उसी तरह, अगर आप नैतिकता का यह उसूल तोड़ें यानी शादी से पहले सेक्स करें, तो आपको उसका अंजाम भुगतना ही पड़ेगा।—1 थिस्सलुनीकियों 4:3.

इस आज्ञा को तोड़ने का क्या नतीजा होता है? शास्त्र कहता है, “जो व्यभिचार में लगा रहता है वह अपने ही शरीर के खिलाफ पाप कर रहा है।” (1 कुरिंथियों 6:18) वह कैसे?

खोजबीन करनेवाले बताते हैं कि जिन लोगों ने शादी से पहले सेक्स किया है, उन्हें इस दर्द से गुज़रना पड़ा।

  • दुख उठाना। ज़्यादातर नौजवान जिन्होंने शादी से पहले सेक्स किया वे बाद में बहुत पछताए।

  • भरोसा टूटना। सेक्स के बाद, दोनों को एक-दूसरे पर शक होने लगता है कि कहीं इसने मेरे अलावा किसी और के साथ तो सेक्स नहीं किया?

  • निराश होना। दिल के किसी कोने में ज़्यादातर लड़कियाँ यही चाहती हैं कि वे एक ऐसे इंसान से शादी करें जो उनकी हिफाज़त करे, न कि उनका फायदा उठाए। और लड़के को लगता है कि अगर लड़की शादी से पहले सेक्स कर चुकी है तो वह उससे नाता तोड़ देगा।

  • याद रखिए: अगर आप शादी से पहले सेक्स करेंगे तो आप कुछ अनमोल चीज़ खो बैठेंगे और अपनी ही नज़रों में गिर जाएँगे। (रोमियों 1:24) आपका शरीर अनमोल है, कोई खिलौना नहीं!

दिखा दीजिए कि आपमें “व्यभिचार से दूर” रहने की हिम्मत है! (1 थिस्सलुनीकियों 4:3) और जब आगे चलकर आपकी शादी होगी, तब आप सेक्स कर सकते हैं और उस वक्‍त आपको वह चिंता, पछतावा और घबराहट नहीं होगी जो शादी से पहले सेक्स करने से होती है।—नीतिवचन 7:22, 23; 1 कुरिंथियों 7:3.

आपको क्या लगता है?

  • जो आपसे सच्चा प्यार करता है, क्या वह आपके शरीर का फायदा उठाएगा या आपके जज़्बातों के साथ खिलवाड़ करेगा?

  • जो आपकी सच्ची परवाह करता है, क्या वह आपको ऐसा करने के लिए बहकाएगा जिससे परमेश्‍वर के साथ आपका रिश्‍ता टूट जाए?—इब्रानियों 13:4.