खबरें
ज़ुल्मों से डरने की ज़रूरत नहीं
सन् 2019 की सालाना सभा में शासी निकाय के सदस्य भाई मार्क सैंडरसन ने एक भाषण दिया, जिसका शीर्षक था, “हमें किससे डरना चाहिए?” उस भाषण में यह छोटा-सा वीडियो दिखाया गया। वीडियो में रूस के कुछ भाई-बहनों ने अपना अनुभव बताया जिन पर बहुत ज़ुल्म किए गए थे।
2020 शासी निकाय की तरफ से रिपोर्ट #2
जानिए कि मुश्किल समय में यहोवा किस तरह अपने संगठन के ज़रिए हिदायतें दे रहा है। उसने हमारा खयाल रखने के लिए परवाह करनेवाले चरवाहे भी दिए हैं।
भाई दिमित्री मिहाइलोव की ज़ुबानी
29 मई, 2018 को भाई मिहाइलोव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कई महीनों तक हिरासत में रखा गया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यहोवा और अपनी पत्नी से उन्हें कैसे मुश्किलें सहने की हिम्मत मिली। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे कैदियों को बाइबल की सच्चाइयाँ बताने से कैसे उन्हें मन की शांति और खुशी मिली।
बोलाटे जेल अधिकारी के इंटरव्यू का एक हिस्सा
देखिए कि कैसे बोलाटे जेल में यहोवा के साक्षियों का राज-घर होने से कैदियों को अपनी ज़िंदगी सुधारने में मदद मिलती है।